प्रतीकात्मक फोटो
भारतीय अंडर 17 टीम को रूस की अंडर-18 की टीम ने वेलेंटिन ग्रानाटकिंन (Valentin Granatkin) मेमोरियल कप में 8-0 से हराया. हॉफ़ टाइम तक रूसी टीम 5-0 से आगे थी और दूसरे हाफ़ में भी भारतीय खिलाड़ी कोई भी गोल नहीं कर सके.
भारत के ख़िलाफ़ पहला गोल दूसरे मिनट में ही हो गया तो दूसरा गोल 10 मिनट बाद हुआ. तीसरा गोल-21वें मिनट में, चौथा गोल 25वें मिनट में और पांचवां गोल 31वें मिनट में हुआ. दूसरा हाफ़ शुरू होते ही गोल हुआ फिर 67वें मिनट में 7वां गोल रुस ने बनाया और आख़िरी गोल मैच ख़त्म होने से कुछ ही सेंकेड पहले हुआ. पूर्व फ़ीफ़ा अध्यक्ष वेलेंटिन ग्रानाटकिंन की याद में आयोजित टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम रुस, लाटविया (latvia) और बेलारूस के साथ ग्रुप B में मौजूद है.
8 गोल खाने के बाद ज़ाहिर है टीम के पास हार से बचने का कोई बहाना नहीं रहा. मुख्य कोच जर्मन फ़ुटबॉलर निकोलाई एडम (Nicolai Adam) के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा होगा. एडम के साथ-साथ भारतीय अंडर-17 टीम के लिए 2017 काफ़ी महत्वपूर्ण है. इस साल फ़ीफ़ा अंडर 17 वर्ल्डकप का आयोजन भारत में हो रहा है और आयोजक होने के नाते उसे इसमें खेलने का सम्मान मिला है.
ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन ने इसी को नज़र में रखते हुए एडन को मुख्य कोच की ज़िम्मेदारी दी. एडम ने देश के कोने-कोने में घूमने के बाद अंडर-17 टीम के खिलाड़ी चुने. फ़ेडरेशन ने टीम को दुनिया की बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराईं. खिलाड़ियों ने दुबई, ब्राज़ील, स्पेन, जर्मनी, फ़्रांस, नॉर्वे और रूस में जाकर कड़ी ट्रेनिंग की और इन देशों में कई दोस्ताना मैच खेले. ऐसे में रूस से मिली हार ने कोच के दावों की पोल खोल दी है.
भारत के ख़िलाफ़ पहला गोल दूसरे मिनट में ही हो गया तो दूसरा गोल 10 मिनट बाद हुआ. तीसरा गोल-21वें मिनट में, चौथा गोल 25वें मिनट में और पांचवां गोल 31वें मिनट में हुआ. दूसरा हाफ़ शुरू होते ही गोल हुआ फिर 67वें मिनट में 7वां गोल रुस ने बनाया और आख़िरी गोल मैच ख़त्म होने से कुछ ही सेंकेड पहले हुआ. पूर्व फ़ीफ़ा अध्यक्ष वेलेंटिन ग्रानाटकिंन की याद में आयोजित टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम रुस, लाटविया (latvia) और बेलारूस के साथ ग्रुप B में मौजूद है.
8 गोल खाने के बाद ज़ाहिर है टीम के पास हार से बचने का कोई बहाना नहीं रहा. मुख्य कोच जर्मन फ़ुटबॉलर निकोलाई एडम (Nicolai Adam) के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा होगा. एडम के साथ-साथ भारतीय अंडर-17 टीम के लिए 2017 काफ़ी महत्वपूर्ण है. इस साल फ़ीफ़ा अंडर 17 वर्ल्डकप का आयोजन भारत में हो रहा है और आयोजक होने के नाते उसे इसमें खेलने का सम्मान मिला है.
ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन ने इसी को नज़र में रखते हुए एडन को मुख्य कोच की ज़िम्मेदारी दी. एडम ने देश के कोने-कोने में घूमने के बाद अंडर-17 टीम के खिलाड़ी चुने. फ़ेडरेशन ने टीम को दुनिया की बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराईं. खिलाड़ियों ने दुबई, ब्राज़ील, स्पेन, जर्मनी, फ़्रांस, नॉर्वे और रूस में जाकर कड़ी ट्रेनिंग की और इन देशों में कई दोस्ताना मैच खेले. ऐसे में रूस से मिली हार ने कोच के दावों की पोल खोल दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं