गैरी कर्स्टन ने उन भारतीय खिलाड़ियों की भावनाओं की सराहना की जो उन्हें क्रिकेट विश्व कप के बाद भी टीम इंडिया का कोच बने देखना चाहते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने उन भारतीय खिलाड़ियों की भावनाओं की सराहना की जो उन्हें क्रिकेट विश्व कप के बाद भी टीम इंडिया का कोच बने देखना चाहते हैं। कर्स्टन ने हालांकि परिवार के लिए उनकी प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर कोच बने रहने से इनकार कर दिया। सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे सीनियर भारतीय बल्लेबाज चाहते हैं कि कर्स्टन भारतीय टीम के कोच बने रहें। इन खिलाड़ियों का कहना है कि टीम की सफलता में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का अहम योगदान है और टीम उनकी कमी महसूस करेगी। कर्स्टन ने हालांकि कहा कि कोच बने रहना संभव नहीं होगा क्योंकि उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गैरी कस्टर्न, टीम इंडिया, कोच