विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

रियो ओलिंपिक में अब टॉप गियर में खेलेगी भारतीय हॉकी टीम : कप्तान श्रीजेश

रियो ओलिंपिक में अब टॉप गियर में खेलेगी भारतीय हॉकी टीम : कप्तान श्रीजेश
भारतीय हॉकी की पुरुष टीम के कप्तान हैं श्रीजेश.
  • रियो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है मेन्स हॉकी टीम.
  • कप्तान पीआर श्रीजेश ने आगे के मैचों में अच्छे प्रदर्शन का दिलाया भरोसा.
  • लंदन ओलिंपिक की हार से उबरना चाहती है टीम इंडिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डि जेनेरो: लंदन ओलिंपिक में 12वें स्थान पर रहने वाली भारतीय हॉकी टीम रियो ओलिंपिक में आखिरी 8 में जगह बना चुकी है. टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश को पूरी उम्मीद है कि रियो में भारतीय हॉकी के आगे का सफर और भी रोमांचक होगा. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवे रैंकिंग वाली टीम इंडिया छठवे रैंक वाली बेल्जियम से टक्कर लेगी. भारतीय हॉकी के ओलिंपिक के सफर पर कप्तान श्रीजेश ने रियो में बातचीत की हमारे संवाददाता विमल मोहन से.

सवाल- हमारी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. बहुत बधाई. लेकिन हमारा प्रदर्शन इन मैचों में कंसिस्टेंट नहीं दिखा है. क्या आप टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं?
जवाब- हमारा पहला टार्गेट क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना था जो हमने हासिल कर लिया है. यहां के बाद हमें पता है कि अब हम नॉकआउट राउंड में हैं. इसलिए यहां के बाद पूरी टीम का स्तर और बेहतर होगा और हम टॉप गियर में आगे की हॉकी खेलेंगे.

सवाल- अगले मैच में आपकी टक्कर विश्व रैंकिंग में छठवें स्थान पर काबिज बेल्जियम से है. पिछले कुछ समय में इस टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. यह मुकाबला कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है?
जवाब- बेल्जियम की टीम एक अच्छी टीम है. चैम्पियंस ट्रॉफी में इस टीम ने हमें हराया था लेकिन भुवनेश्वर में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में हमने बेल्जियम को शिकस्त दी थी. नॉकआउट में आप किसी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते. हम हर टीम के हिसाब से रणनीति बनाते हैं. बेल्जियम के खिलाफ भी हमारे पास रणनीति है.

सवाल- रियो में भारतीय खेमे से अब तक हार की खबरें ही सामने आई हैं. क्या इन खबरों का असर टीम के मनोबल पर पड़ता है?
जवाब- रियो ओलिंपिक विलेज में हमें सभी खेलों की खबरें मिलती हैं. लेकिन हमारा काम है अपने फोकस को बरकरार रखना. हमारी कोशिश होती है कि हम अपनी रणनीति पर ध्यान दें. पूरी टीम आने वाले मैचों की तैयारी में ही अपना ध्यान लगाती है.

सवाल- लंदन ओलिंपिक में टीम को बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा था. क्या उसकी टीस अब तक बरकरार है?
जवाब- बिलकुल है, हम उस हार से आगे निकलना चाहते हैं और इसलिए अपने और देश के लिए जीतना चाहते हैं.

सवाल- आगे के मैचों में हॉकी के फैंस आपसे क्या उम्मीद करें?
जवाब- देखिए, हमारी टीम ने बहुत मेहनत की है, आगे के मैचों में हम अच्छा खेलेंगे. लेकिन हम दुआओं और किस्मत का साथ भी चाहते हैं. सभी हॉकी प्रशंसकों से प्रार्थना है कि हमारे लिए दुआ करें. हम बेहतर नतीजे लाने की कोशिश करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक 2016, रियो ओलंपिक, रियो ओलिंपिक हॉकी, हॉकी इंडिया, Rio Olympic, Rio Olympic 2016, Hockey India, Olympic Hockey, PR Srijesh, पीआर श्रीजेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com