भारतीय पुरुष हाकी टीम को लंदन ओलिंपिक की तैयारियों के लिये आयोजित चार देशों के परीक्षण टूर्नामेंट में शनिवार को मौजूदा ओलिंपिक चैम्पियन जर्मनी से 1-2 से शिकस्त से लगातार तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                लंदन: 
                                        भारतीय पुरुष हाकी टीम को लंदन ओलिंपिक की तैयारियों के लिये आयोजित चार देशों के परीक्षण टूर्नामेंट में शनिवार को मौजूदा ओलिंपिक चैम्पियन जर्मनी से 1-2 से शिकस्त से लगातार तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा।
भारतीय टीम ने मैच में दबदबा बनाते हुए मजबूत जर्मनी टीम को रोके रखा लेकिन अंत में गोल गंवा दिया। इससे लीग चरण के मैचों में भारत एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है।
भारत ने 15वें मिनट में स्ट्राइकर शिवेंद्र सिंह की बदौलत बढ़त बना ली थी। जिसके बाद जर्मनी खिलाड़ियों ने अपने प्रयास तेज कर दिये और उन्हें 12 मिनट बाद क्रिस्टोफर वेस्ले (27वें मिनट:) के गोल से बराबरी मिली। पहले हाफ तक स्कोर 1-1 था।
दूसरे हाफ में भारत और जर्मनी दोनों सतर्कता से खेले लेकिन 65वें मिनट में फ्लोरियन फुक्स के गोल से जर्मनी ने जीत दर्ज की और कल होने वाले फाइनल में जगह बनायी। भारत को इससे पहले आस्ट्रेलिया से 0-3 और मेजबान ब्रिटेन से 2-4 से हार का मुंह देखना पड़ा था। भारतीय टीम अब कल तीसरे चौथे स्थान के प्ले आफ में ब्रिटेन या आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
                                                                        
                                    
                                भारतीय टीम ने मैच में दबदबा बनाते हुए मजबूत जर्मनी टीम को रोके रखा लेकिन अंत में गोल गंवा दिया। इससे लीग चरण के मैचों में भारत एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है।
भारत ने 15वें मिनट में स्ट्राइकर शिवेंद्र सिंह की बदौलत बढ़त बना ली थी। जिसके बाद जर्मनी खिलाड़ियों ने अपने प्रयास तेज कर दिये और उन्हें 12 मिनट बाद क्रिस्टोफर वेस्ले (27वें मिनट:) के गोल से बराबरी मिली। पहले हाफ तक स्कोर 1-1 था।
दूसरे हाफ में भारत और जर्मनी दोनों सतर्कता से खेले लेकिन 65वें मिनट में फ्लोरियन फुक्स के गोल से जर्मनी ने जीत दर्ज की और कल होने वाले फाइनल में जगह बनायी। भारत को इससे पहले आस्ट्रेलिया से 0-3 और मेजबान ब्रिटेन से 2-4 से हार का मुंह देखना पड़ा था। भारतीय टीम अब कल तीसरे चौथे स्थान के प्ले आफ में ब्रिटेन या आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं