विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2012

'18 महीने में शीर्ष-100 में पहुंचेगी भारतीय फुटबॉल टीम'

'18 महीने में शीर्ष-100 में पहुंचेगी भारतीय फुटबॉल टीम'
भारत और सिंगापुर के बीच होने वाले दोस्ताना मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय टीम के गोलकीपर सुब्रत पॉल ने कहा है कि उनकी टीम आगामी 18 महीनों में शीर्ष-100 टीमों में स्थान बनाने में सफल रहेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिंगापुर: भारत और सिंगापुर के बीच होने वाले दोस्ताना मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय टीम के गोलकीपर सुब्रत पॉल ने कहा है कि उनकी टीम आगामी 18 महीनों में शीर्ष-100 टीमों में स्थान बनाने में सफल रहेगी। भारतीय टीम फीफा की मौजूदा रैंकिंग में 168वें स्थान पर है जबकि सिंगापुर की टीम 162वें स्थान पर काबिज है।

सुब्रत ने कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम में शीर्ष-100 में पहुंचने की क्षमता है। इसके लिए हमें फीफा तारीखों पर हर एक मैच बिना किसी रुकावट के खेलना होगा।

अगर हम नियमिततौर पर खेलते रहे तो मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि हम शीर्ष-100 टीमों में शामिल हो सकते हैं। हम 168वें से कहीं बेहतर टीम हैं।

सिंगापुर के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर पॉल ने कहा, मुझे सिंगापुर टीम के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है। दक्षिण पूर्व की सभी टीमें अच्छी हैं और इस लिहाज से हमें हर तरह से तैयार रहना होगा। यह निश्चिततौर पर एक कांटे का मुकाबला होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Football Team, Football Team, भारतीय फुटबॉल टीम, फुटबॉल टीम, Subrata Pal, सुब्रत पॉल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com