नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो एफआईएच रोड टू लंदन क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के अपने तीसरे पूल मैच में भारतीय महिलाओं का सामना मंगलवार को पोलैंड के साथ होना है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो एफआईएच रोड टू लंदन क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के अपने तीसरे पूल मैच में भारतीय महिलाओं का सामना मंगलवार को पोलैंड के साथ होना है। पोलैंड की टीम दो मैच गंवाकर छह टीमों की तालिका में सबसे नीचे है। ऐसे में भारत को यह मैच जीतने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
यूक्रेन के खिलाफ सुस्ती दिखाने के कारण ड्रॉ को मजबूर भारतीय टीम रविवार को नुकसान की भरपाई के लिए नींद से जागी थी और अपना अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरे पूल मैच में कनाडा को 4-1 से हराया था।
भारतीय टीम तालिका में तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका पहले क्रम पर है। उसके छह अंक हैं जबकि भारत और इटली के चार-चार अंक हैं। गोल अंतर से लिहाज से इटली दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत को पहले मैच में बराबरी पर रोकने वाले यूक्रेन तथा कनाडा के एक-एक अंक हैं जबकि पोलैंड का खाता नहीं खुला है।
यूक्रेन के खिलाफ भारत का खेल स्तरीय नही था, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था लेकिन कनाडा के खिलाफ टीम का प्रदर्शन सही मायने में विश्व स्तरीय रहा। भारतीय कोच सीआर कुमार लड़कियों के खेल से काफी प्रभावित दिखे।
कोच के मुताबिक अगर उनकी टीम इसी तरह खेलती रही तो फिर उसे क्वालीफाई करने से कोई नहीं रोक सकता। कोच ने शनिवार को मैच के बाद कहा था, "टीम का हर सदस्य अपनी क्षमता के अनुसार खेला। यूक्रेन के खिलाफ हमने धीमी शुरूआत की थी।"
"हमने उस मैच का वीडियो देखा और अपनी गलती महसूस की। बड़ी टीमों के खिलाफ धीमी शुरूआत हमारे लिए महंगी पड़ सकती है, लिहाजा हमने कनाडा के खिलाफ इससे निपटने की ठानी थी।"
"अभी भी कई क्षेत्रो में हमें सुधार करना है। हमारा अगला मैच पोलैंड से है, जो बेशक रैंकिंग में हमसे नीचे हैं लेकिन हम उसके खिलाफ सावधान रहेंगे। हमने अपनी कुछ कमियों को नोटिस किया है और अब हम उन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम पोलैंड के खिलाफ बड़ी जीत चाहते हैं।"
पोलैंड के खिलाफ भारत को जीत हासिल करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि दोनों के बीच दमखम और अनुभव के लिहाज से काफी अंतर है। पोलैंड की किसी भी खिलाड़ी अब तक 50 मैच नहीं खेला है। उसकी औसत उम्र 23 साल है। इस टीम ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को काफी परेशान किया था लेकिन इटली के खिलाफ उसका प्रदर्शन खराब रहा था।
भारत को दो मैचो में दो गोल कर चुकीं सौंदर्य येंडाला, यूक्रेन के खिलाफ खराब खेलने के बाद कनाडा के खिलाफ रंग में लौटने वाली रानी रामपाल, सुशीला चानू, रितु रानी और अनुराधा देवी से खास उम्मीदें होंगी क्योंकि ये खिलाड़ी बड़ी जीत दिलाकर अपनी टीम को गोल अंतर जैसे समीकरण से बाहर निकालने का प्रयास करेंगी।
यूक्रेन के खिलाफ सुस्ती दिखाने के कारण ड्रॉ को मजबूर भारतीय टीम रविवार को नुकसान की भरपाई के लिए नींद से जागी थी और अपना अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरे पूल मैच में कनाडा को 4-1 से हराया था।
भारतीय टीम तालिका में तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका पहले क्रम पर है। उसके छह अंक हैं जबकि भारत और इटली के चार-चार अंक हैं। गोल अंतर से लिहाज से इटली दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत को पहले मैच में बराबरी पर रोकने वाले यूक्रेन तथा कनाडा के एक-एक अंक हैं जबकि पोलैंड का खाता नहीं खुला है।
यूक्रेन के खिलाफ भारत का खेल स्तरीय नही था, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था लेकिन कनाडा के खिलाफ टीम का प्रदर्शन सही मायने में विश्व स्तरीय रहा। भारतीय कोच सीआर कुमार लड़कियों के खेल से काफी प्रभावित दिखे।
कोच के मुताबिक अगर उनकी टीम इसी तरह खेलती रही तो फिर उसे क्वालीफाई करने से कोई नहीं रोक सकता। कोच ने शनिवार को मैच के बाद कहा था, "टीम का हर सदस्य अपनी क्षमता के अनुसार खेला। यूक्रेन के खिलाफ हमने धीमी शुरूआत की थी।"
"हमने उस मैच का वीडियो देखा और अपनी गलती महसूस की। बड़ी टीमों के खिलाफ धीमी शुरूआत हमारे लिए महंगी पड़ सकती है, लिहाजा हमने कनाडा के खिलाफ इससे निपटने की ठानी थी।"
"अभी भी कई क्षेत्रो में हमें सुधार करना है। हमारा अगला मैच पोलैंड से है, जो बेशक रैंकिंग में हमसे नीचे हैं लेकिन हम उसके खिलाफ सावधान रहेंगे। हमने अपनी कुछ कमियों को नोटिस किया है और अब हम उन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम पोलैंड के खिलाफ बड़ी जीत चाहते हैं।"
पोलैंड के खिलाफ भारत को जीत हासिल करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि दोनों के बीच दमखम और अनुभव के लिहाज से काफी अंतर है। पोलैंड की किसी भी खिलाड़ी अब तक 50 मैच नहीं खेला है। उसकी औसत उम्र 23 साल है। इस टीम ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को काफी परेशान किया था लेकिन इटली के खिलाफ उसका प्रदर्शन खराब रहा था।
भारत को दो मैचो में दो गोल कर चुकीं सौंदर्य येंडाला, यूक्रेन के खिलाफ खराब खेलने के बाद कनाडा के खिलाफ रंग में लौटने वाली रानी रामपाल, सुशीला चानू, रितु रानी और अनुराधा देवी से खास उम्मीदें होंगी क्योंकि ये खिलाड़ी बड़ी जीत दिलाकर अपनी टीम को गोल अंतर जैसे समीकरण से बाहर निकालने का प्रयास करेंगी।