पांच बार के चैम्पियन भारत को अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में ब्रिटेन के हाथों 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इपोह:
पांच बार के चैम्पियन भारत को अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में ब्रिटेन के हाथों 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारत ने तेज खेल दिखाया लेकिन टीम कई बार मौकों को भुनाने में नाकाम रही।
भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर बराकर कर दिया लेकिन इसके बाद उसे डिफेंस में गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा जब निक कैटलिन ने 62वें मिनट में तीन डिफेंडरों को छकाते हुए विजयी गोल दागा।
इससे पहले, ब्रिटेन की ओर से ग्लेन किरखाम (28वें मिनट) और बेन हावेस (43वें मिनट) ने गोल दागे।
भारत ने इसके बाद चार मिनट के भीतर पेनल्टी कार्नर पर वीआर रघुनाथ (55वें मिनट) और एसवी सुनील (59वें मिनट) के डिफलेक्शन पर किए गोल की मदद से जोरदार वापसी की।
इस जीत के साथ ब्रिटेन की टीम दो मैचों में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए नौ अंक के साथ शीर्ष पर है।
पिछले साल फाइनल में हारने वाले पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हैं जबकि भारत तीन मैचों में तीन अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
भारत को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 1-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में उसने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया था।
भारत ने तेज खेल दिखाया लेकिन टीम कई बार मौकों को भुनाने में नाकाम रही।
भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर बराकर कर दिया लेकिन इसके बाद उसे डिफेंस में गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा जब निक कैटलिन ने 62वें मिनट में तीन डिफेंडरों को छकाते हुए विजयी गोल दागा।
इससे पहले, ब्रिटेन की ओर से ग्लेन किरखाम (28वें मिनट) और बेन हावेस (43वें मिनट) ने गोल दागे।
भारत ने इसके बाद चार मिनट के भीतर पेनल्टी कार्नर पर वीआर रघुनाथ (55वें मिनट) और एसवी सुनील (59वें मिनट) के डिफलेक्शन पर किए गोल की मदद से जोरदार वापसी की।
इस जीत के साथ ब्रिटेन की टीम दो मैचों में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए नौ अंक के साथ शीर्ष पर है।
पिछले साल फाइनल में हारने वाले पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हैं जबकि भारत तीन मैचों में तीन अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
भारत को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 1-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में उसने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया था।