 
                                            फाइल फोटो
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                पर्थ: 
                                        भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग के कांस्य पदक के प्ले ऑफ मैच में रविवार को यहां एनएसडब्ल्यू वराटाह्स के खिलाफ 1-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
मैच की शुरुआत काफी तेज रही और एनएसडब्ल्यू की तेज मूवमेंट और अच्छी पासिंग से भारतीय टीम जल्द ही बैकफुट पर आ गई. लाकलन शार्प ने छठे मिनट में एनएसडब्ल्यू की ओर से पहला गोल दागा.
दूसरे क्वार्टर में एनएसडब्ल्यू ने टाम क्रेग (16वें मिनट) और लेंडन मोर्ले (23वें मिनट) के गोल की मदद से स्कोर 3-0 किया. वरुण कुमार को इसके बाद हरा कार्ड दिखाया गया. गुरजांत ने 25वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर मध्यांतर तक स्कोर 1-3 किया. तीसरे क्वार्टर के अंत में मोर्ले ने पेनल्टी कार्नर पर एक और गोल दागा. अंतिम क्वार्टर के अंतिम मिनट में क्रेग ने भी अपना दूसरा गोल दागकर एनएसडब्ल्यू की 5-1 से जीत सुनिश्चित की.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                मैच की शुरुआत काफी तेज रही और एनएसडब्ल्यू की तेज मूवमेंट और अच्छी पासिंग से भारतीय टीम जल्द ही बैकफुट पर आ गई. लाकलन शार्प ने छठे मिनट में एनएसडब्ल्यू की ओर से पहला गोल दागा.
दूसरे क्वार्टर में एनएसडब्ल्यू ने टाम क्रेग (16वें मिनट) और लेंडन मोर्ले (23वें मिनट) के गोल की मदद से स्कोर 3-0 किया. वरुण कुमार को इसके बाद हरा कार्ड दिखाया गया. गुरजांत ने 25वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर मध्यांतर तक स्कोर 1-3 किया. तीसरे क्वार्टर के अंत में मोर्ले ने पेनल्टी कार्नर पर एक और गोल दागा. अंतिम क्वार्टर के अंतिम मिनट में क्रेग ने भी अपना दूसरा गोल दागकर एनएसडब्ल्यू की 5-1 से जीत सुनिश्चित की.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        भारतीय जूनियर पुरुष हाकी टीम, ऑस्ट्रेलिया हाकी लीग, एनएसडब्ल्यू वराटाह्स, लाकलन शार्प, टॉम क्रेग, लेंडन मोर्ले, वरुण कुमार, Indian Junior Men, Jr. Hockey Team India, NSW Waratahs, Australian Hockey League, Tom Craig, Varun Kumar, Gurjant Singh, Indian Coach Harender Singh
                            
                        