पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ग्रीन टीम ने उथप्पा और श्रीकांत के बीच पहले विकेट के लिए जोड़े गए 228 रनों की बदौलत नौ विकेट पर 348 रन बनाए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नागपुर:
रोबिन उथप्पा (132) और श्रीकांत अनिरुद्ध (111) के शतकों की बदौलत इंडिया ग्रीन टीम ने जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर बुधवार को जारी एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय लीग मुकाबले में इंडिया ब्ल्यू टीम के सामने 349 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ग्रीन टीम ने उथप्पा और श्रीकांत के बीच पहले विकेट के लिए जोड़े गए 228 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 348 रन बनाए। उथप्पा और श्रीकांत के अलावा इंडिया ग्रीन का कोई और बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। श्रीकांत ने अपनी 88 गेंदों की पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि 105 रन के व्यक्तिगत योग पर रिटायर्ड हर्ट होने वाले उथप्पा ने वापस आकर बल्लेबाजी की और 103 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के जड़े। आईसीसी द्वारा लागू रनर नहीं रखने के नए नियम के कारण उथप्पा को पवेलियन लौटना पड़ा। इस तरह उथप्पा आईसीसी के नए नियम के पहले 'शिकार' बने। आईसीसी ने जून में इस नियम को लागू करने की घोषणा की थी। यह नियम एक अक्टूबर से दुनिया भर में लागू हो गया। इंडिया ब्ल्यू की ओर से प्रदीव सांगवान ने चार विकेट प्राप्त किए। अमित मिश्रा और पी परमेश्वरन को दो-दो विकेट मिले। मुरली विजय ने श्रीकांत के रूप में एक सफलता हासिल की। उथप्पा का विकेट परमेश्वरन के रूप में गिरा। इंडिया ग्रीन टीम की कमान हरभजन सिंह के हाथों में है जबकि इंडिया ब्ल्यू के कप्तान एस. बद्रीनाथ हैं। टूर्नामेंट की तीसरी टीम इंडिया रेड है, जिसकी कमान गौतम गम्भीर के हाथों में है। इंडिया रेड टीम सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में अभिनव मुकुंद के शानदार नाबाद शतक की बदौलत इंडिया ब्ल्यू को हरा चुकी है। इसके अलावा उसने मंगलवार को इंडिया ग्रीन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस लिहाज से तीसरे मुकाबले में जीतने वाली टीम गुरुवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में इंडिया रेड से भिड़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं