विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2011

भारत ने तीसरा वनडे जीता, सीरीज पर कब्जा

रोहित शर्मा (नाबाद 86) के साहसी अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की शृंखला अपने नाम कर ली।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एंटीगुआ: मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 86) के साहसी अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे मैच में तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की शृंखला अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने जीत के लिए जरूरी 226 रन का लक्ष्य 46.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल किया। रोहित ने 91 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े। रोहित के अलावा सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (46), हरभजन सिंह (41) और अंतिम पलों में प्रवीण कुमार (15 गेंदों में नाबाद 25 रन) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। इस जीत के साथ भारत ने वनडे शृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। भारत एक समय 92 रन पर छह विकेट गंवाकर जूझ रहा था, लेकिन रोहित ने हरभजन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को परेशानियों से उबारा। भारत के चार प्रमुख बल्लेबाज शिखर धवन (04), विराट कोहली (00), कप्तान सुरेश रैना (03) और यूसुफ पठान (01) दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके, जबकि बद्रीनाथ ने 11 रन बनाए। इससे पहले वेस्टइंडीज ने ऑलराउंडर एंड्रे रसेल (नाबाद 92) की आतिशी पारी की बदौलत संकट से उबरते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (28 रन देकर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (60 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की वजह से वेस्टइंडीज एक समय 96 रन पर सात विकेट गंवाकर बहुत बड़े संकट में था, लेकिन इसके बाद मैदान में उतरे रसेल ने धुआंधार बल्लेबाजी की। रसेल ने अपनी लाजवाब पारी से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को सम्मानजनक स्कोर दिया। रसेल ने 64 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और पांच लंबे छक्के जड़े। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही थी और उसका स्कोर 14.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 65 रन था, लेकिन अगले 14.5 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी होते हुए 31 रन के भीतर छह खिलाडियों को पैवेलियन की राह दिखाई और स्कोर 96 रन पर सात विकेट हो गया। रसेल ने बॉ (73 गेंद में 36 रन) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 78 रन बनाए और भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। रसेल ने रैना को निशाना बनाते हुए उनके एक ओवर में 22 रन ठोके। इससे पहले रैना ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुनाफ ने कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए पारी के दूसरे ओवर में वेस्टइंडीज को किर्क एडवर्डस (00) के रूप में पहला झटका दिया। लिंडल सिमंस (45) और रामनरेश सरवन (28) ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। सरवन के रन आउट होने के बाद मिश्रा ने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हुए तीन झटके दिए। हरभजन ने आक्रामक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (06) का आउट करके एकमात्र सफलता हासिल की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, भारत, वेस्ट इंडीज, तीसरा वनडे, एंटीगुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com