पाक के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने पुष्टि की कि प्रतिबंधित कप्तान सलमान बट इंग्लैंड से उन्हें फोन करके 2010 क्रिकेट दौरे की रणनीतियों पर चर्चा किया करते थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने पुष्टि की कि प्रतिबंधित टेस्ट कप्तान सलमान बट इंग्लैंड से उन्हें फोन करके 2010 क्रिकेट दौरे की रणनीतियों पर चर्चा किया करते थे। बट की लंदन में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों की सुनवाई चल रही है। उन्होंने बुधवार को ज्यूरी को बताया कि वह इमरान को फोन करके सलाह लिया करते थे। खान ने पत्रकारों से कहा, हां, सलमान ने पिछले साल मुझे दो तीन बार इंग्लैंड से फोन किया था और क्रिकेट मुद्दों पर और मैचों की रणनीति पर चर्चा की थी। मुझे याद है कि मैं उसे हर बार कहता था कि उसे टीम में यूनुस खान को शामिल करने पर प्राथमिकता देनी चाहिए। बट ने कोर्ट को बताया कि जिस दिन और जिस समय पाकिस्तानी एजेंट और सट्टेबाज मजहर मजीद द्वारा जैकेट में छुपाए गए नकद 10,000 पाउंड लंदन में एक रेस्तरां के बाहर तेज गेंदबाज वहाब रियाज को सौंपे जाने का आरोप लगाया जा रहा है, उस समय वह इमरान से फोन पर बात कर रहे थे। बट ने ज्यूरी को बताया कि वह इस कथित नकद लेनदेन के बारे में कुछ नहीं जानते, क्योंकि वह इस समय इमरान से बात कर रहे थे। इमरान ने पीसीबी के अंदरूनी मतभेदों और विवादों पर भी निराशा व्यक्त की और कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट तभी आगे बढ़ सकता है, जब पीसीबी सही संस्था बन जाए। उन्होंने कहा, बोर्ड को सही संस्थान बनाने की बहुत जरूरत है, जिसमें अध्यक्ष और अन्य अधिकारी अपने कामों के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह हों। उन्होंने कहा कि बोर्ड में हमेशा कुछ न कुछ मतभेद और विवाद चलता रहा है और अब यह हालात बदतर हो गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, इमरान खान, सलमान बट, मैच फिक्सिंग