आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड की सोमवार को होने जा रही बैठक में 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी को टेस्ट चैंपियनशिप में बदलने की संभावना मुख्य एजेंडे में शामिल होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कार्यकारी बोर्ड की सोमवार को होने जा रही साल की चौथी और अंतिम बैठक में वर्ष 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी को टेस्ट चैंपियनशिप में बदलने की संभावना, अध्यक्ष पद का नामांकन और चुनाव प्रक्रिया मुख्य एजेंडे में शामिल होगी। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि हांगकांग में जून में हुई बैठक में, आईसीसी कार्यकारी बोर्ड ने स्वतंत्र संचालन समीक्षा की पुष्टि की थी और बाद में बारनेस के लार्ड वूल्फ को समीक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बयान में कहा गया कि लार्ड वूल्फ बैठक में उपस्थित होकर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। इस बैठक के एजेंडे में आईसीसी और इसकी समितियों के ढांचे और उनकी भूमिका को स्पष्ट करना भी शामिल होगा, ताकि रणनीतिक लक्ष्यों को असरदार तरीके से हासिल किया जा सके और खेल के हित में फैसला हो। आईसीसी ने कहा कि बैठक में जिन अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा होगी उसमें आईसीसी के अध्यक्ष पद का नामांकन और चुनाव प्रक्रिया शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, आईसीसी, टेस्ट चैंपियनशिप