विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2011

बेल का रन आउट का फैसला सही था : आईसीसी

आईसीसी ने कहा कि इयान बेल को भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रन आउट देने का फैसला सही था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नाटिंघम: आईसीसी ने रविवार को कहा कि इयान बेल को भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रन आउट देने का फैसला सही था। आईसीसी ने साथ ही इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के खिलाफ अपील वापस लेकर उन्हें मैदान में बुलाने के लिए भारतीय टीम की तारीफ भी की। आईसीसी के सीईओ हारून लोर्गट ने ट्रेंटब्रिज में क्रिकेट के महान खेल की भावना को बरकरार रखने के लिए भारत, इंग्लैंड टीम और मैच अधिकारियों की तारीफ भी की। आईसीसी ने एक बयान में कहा, टीवी अंपायर बिली बोडेन के साथ सलाह के बाद अपील पर बेल को रन आउट दिया गया जो तकनीकी तौर पर खेल के नियमों के मुताबिक सही फैसला था। लोर्गट ने कहा, टीम इंडिया, इंग्लैंड की टीम और मैच अधिकारियों रंजन मदुगुले, असद राउफ और मराइस इरासमस तथा मैदान के बाहर के अंपायरों बिली बोडेन और टिम रोबिनसन ने जिस तरह इस स्थिति को निपटाया उन्हें पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने कहा, शुरूआती अपील और अंपायर का फैसला नियमों के मुताबिक स्वीकार होता लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम के अलावा टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का अपील वापस लेने का फैसला उनकी परिपक्वता को दर्शाता है। जारी इस बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी बेल के खिलाफ अपील वापस लेने के लिए धोनी की अगुआई वाली टीम इंडिया को धन्यवाद दिया। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर ने एक बयान में कहा, चाय के विश्राम के समय वैध अपील को भारतीय टीम ने खेल भावना में वापस लिया और इसने दर्शाया कि खेल को किस सच्ची भावना के साथ खेलना चाहिए। इसने ईसीबी और बीसीसीआई के बेहतरीन रिश्तों को भी दिखाया। उन्होंने कहा, एनपावर टेस्ट मैच श्रृंखला में बेहतरीन और रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला है। दूसरे एनपावर टेस्ट मैच को भी इस खेल भावना के लिए याद किया जाएगा और जिस तरह से खेल खेला गया वह बाकी मैचों के लिए आदर्श होगा। उन्होंने कहा, ईसीबी की तरफ से मैं बीसीसीआई और भारतीय टीम को धन्यवाद देता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी, बेल, आउट, भारत, इंग्लैंड, टेस्ट, ICC, Bell, Out
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com