40 प्रतिशत खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं होने की भी इच्छा रखते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
फिका के हाल में कराए गए सर्वे में दो तिहाई से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का मानना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की निर्णय प्रणाली में अनुचित प्रभाव डालता है। लेकिन इनमें से 40 प्रतिशत खिलाड़ी बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं होने की भी इच्छा रखते हैं। यह पूछने पर कि क्या आईसीसी की निर्णय प्रणाली पर बीसीसीआई की ताकत का अनुचित प्रभाव पड़ता है, 69 प्रतिशत खिलाड़ियों ने हां में जवाब दिया जबकि 31 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें नहीं पता। उपमहाद्वीप में हाल में हुए विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स संघों के महासंघ (फिका) ने जिन 45 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच सर्वे कराया उनमें से किसी ने भी स्पष्ट नहीं में जवाब नहीं दिया। कोई भी भारतीय खिलाड़ी फिका का सदस्य नहीं है। सर्वे के नतीजे जारी करने वाले फिका मुख्य कार्यकारी टिम मे ने कहा कि नतीजों से अहम मुद्दे सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि 46 प्रतिशत खिलाड़ियों ने कहा है कि आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड के ढांचे और संयोजन की समीक्षा की जानी चाहिए।