शीर्ष भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी कश्यप जैसे घरेलू स्टार के अलावा ली चोंग वेई जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोमवार को नई दिल्ली में जारी 10 लाख डॉलर इनामी इंडियन बैडमिंटन लीग की नीलामी के आकर्षण का केंद्र रहे।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी और लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं सायना नेहवाल को इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के लिए सोमवार को हुई नीलामी में हैदराबाद हॉट्सशॉट्स टीम ने 1,20,000 डॉलर में खरीदा।
इसी तरह विश्व के सर्वोच्च वरीय पुरुष स्टार मलेशिया के ली चोंग वेई को मुम्बई मास्टर्स ने सबसे अधिक 1,35,000 डॉलर में अपने साथ जोड़ा।
भारत के पुरुष स्टार पारूपल्ली कश्यप को बांगा बीट्स ने 75,000 डॉलर में हासिल किया। सायना, कश्यप और वेई की भी आधार कीमत 50 हजार डॉलर थी।
युवा महिला स्टार पीवी सिंधु को लखनऊ वॉरियर्स ने 80 हजार डॉलर में हासिल किया। सिंधु की आधार कीमत भी 50 हजार डॉलर थी। सिंधु, कश्यप, सायना और वेई आइकन खिलाड़ी हैं।
दो अन्य आइकन खिलाड़ियों-ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा के लिए उम्मीद से कम बोली लगी। इन युगल विशेषज्ञ खिलाड़ियों के लिए आधार कीमत से भी कम की बोली लगी।
चूंकि आईबीएल में कोई युगल मैच नहीं है लिहाजा फ्रेंचाइजी टीमों ने टूर्नामेंट की कार्यकारिणी से इन दो आइकन खिलाड़ियों की आधार कीमत 50 हजार से घटाकर 25 हजार डॉलर करने की मांग की थी। इस मांग को मान लिया गया था।
इसके बाद ज्वाला के लिए जहां दिल्ली स्मैशर्स ने 31 हजार डॉलर की बोली लगाई वहीं पोनप्पा को पुणे पिस्टंस ने 25 हजार डॉलर में हासिल किया।
आईबीएल ने बाद में कहा कि वह ज्वाला के नुकसान की भरपाई करते हुए उन्हें अलग से 19 हजार और पोनप्पा को 25 हजार डॉलर देगा।
10 लाख डॉलर इनामी आईबीएल का आयोजन 14 से 31 अगस्त के बीच देश के छह शहरों में होगा। विश्व के सबसे धनी बैडमिंटन लीग में दुनिया भर के शीर्ष-50 खिलाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे।
                                                                        
                                    
                                इसी तरह विश्व के सर्वोच्च वरीय पुरुष स्टार मलेशिया के ली चोंग वेई को मुम्बई मास्टर्स ने सबसे अधिक 1,35,000 डॉलर में अपने साथ जोड़ा।
भारत के पुरुष स्टार पारूपल्ली कश्यप को बांगा बीट्स ने 75,000 डॉलर में हासिल किया। सायना, कश्यप और वेई की भी आधार कीमत 50 हजार डॉलर थी।
युवा महिला स्टार पीवी सिंधु को लखनऊ वॉरियर्स ने 80 हजार डॉलर में हासिल किया। सिंधु की आधार कीमत भी 50 हजार डॉलर थी। सिंधु, कश्यप, सायना और वेई आइकन खिलाड़ी हैं।
दो अन्य आइकन खिलाड़ियों-ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा के लिए उम्मीद से कम बोली लगी। इन युगल विशेषज्ञ खिलाड़ियों के लिए आधार कीमत से भी कम की बोली लगी।
चूंकि आईबीएल में कोई युगल मैच नहीं है लिहाजा फ्रेंचाइजी टीमों ने टूर्नामेंट की कार्यकारिणी से इन दो आइकन खिलाड़ियों की आधार कीमत 50 हजार से घटाकर 25 हजार डॉलर करने की मांग की थी। इस मांग को मान लिया गया था।
इसके बाद ज्वाला के लिए जहां दिल्ली स्मैशर्स ने 31 हजार डॉलर की बोली लगाई वहीं पोनप्पा को पुणे पिस्टंस ने 25 हजार डॉलर में हासिल किया।
आईबीएल ने बाद में कहा कि वह ज्वाला के नुकसान की भरपाई करते हुए उन्हें अलग से 19 हजार और पोनप्पा को 25 हजार डॉलर देगा।
10 लाख डॉलर इनामी आईबीएल का आयोजन 14 से 31 अगस्त के बीच देश के छह शहरों में होगा। विश्व के सबसे धनी बैडमिंटन लीग में दुनिया भर के शीर्ष-50 खिलाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं