विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

हंगरी ग्रां प्री होगी सुटिल की 100वीं एफवन रेस

हंगरी ग्रां प्री होगी सुटिल की 100वीं एफवन रेस
सहारा फोर्स इंडिया के एड्रियन सुटिल रविवार को जब हंगरी ग्रां प्री के लिए ग्रिड पर उतरेंगे, तो यह उनकी 100वीं ग्रां प्री होगी, लेकिन वह इस पर ज्यादा सोच नहीं रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बुडापेस्ट: सहारा फोर्स इंडिया के एड्रियन सुटिल रविवार को जब हंगरी ग्रां प्री के लिए ग्रिड पर उतरेंगे, तो यह उनकी 100वीं ग्रां प्री होगी, लेकिन वह इस पर ज्यादा सोच नहीं रहे हैं।

सुटिल ने कहा, यह विश्वास करना मुश्किल है कि समय कितनी जल्दी बीत जाता है। यह बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। मेरा लक्ष्य समान रहेगा, जो करियर की शुरुआत के समय था। मुझे उम्मीद है कि लंबे समय तक ड्राइव करता रहूंगा।

जर्मनी के इस ड्राइवर को बुडापेस्ट में कभी अंक हासिल नहीं हो सके, लेकिन उसे यकीन है कि इस बार वह खाली हाथ नहीं लौटेंगे। फोर्स इंडिया कंस्ट्रक्टर चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर है। उसके मैकलारेन (49) से 10 अंक अधिक हैं।

टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने कहा कि इस बार नतीजे अपेक्षा से अधिक अच्छे रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने अपने लिए जो लक्ष्य तय किए थे, इस बार नतीजे उससे अधिक अच्छे रहे हैं। हमने अच्छी शुरुआत की और कुछ रेस में प्रदर्शन बेहतरीन रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एड्रियन सुटिल, हंगरी ग्रां प्री, फार्मूला वन रेसिंग, कार रेसिंग, Adrian Sutil, Hungarian Grand Prix, Formula One Race
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com