जेनसन बट्टन
नई दिल्ली:
2009 के फार्मूला वन के विश्व चैम्पियन जेनसन बटन नें अब अपने रेसिंग करियर पर ब्रेक लगाने का फैसला किया है. इंग्लैड के फॉर्मूला वन रेसर आखिरी बार आबुधाबी के रेसिंग ट्रैक पर नज़र आएंगे.

36 साल के बटन इस आखिरी रेस में हिस्सा लेने अपनी गर्लफ्रेंड ब्रिटनी वार्ड के साथ आबुधाबी पहुंच चुके हैं. बटन ने अब तक 305 रेस में हिस्सा लिया जिनमें 15 में उन्हें जीत मिली. आठ साल की उम्र में उन्होनें पहली बार स्टेइरिंग संभाला था. बटन मैकलारेल के रेसर हैं और ब्रांड एम्बैसेडर भी हैं. आबुधाबी की रेस भले ही बटन की आखिरी रेस हो लेकिन वो मैकलारेल के 2018 तक ब्रैंड एम्ब्रसेडर बने रहेगें.

36 साल के बटन इस आखिरी रेस में हिस्सा लेने अपनी गर्लफ्रेंड ब्रिटनी वार्ड के साथ आबुधाबी पहुंच चुके हैं. बटन ने अब तक 305 रेस में हिस्सा लिया जिनमें 15 में उन्हें जीत मिली. आठ साल की उम्र में उन्होनें पहली बार स्टेइरिंग संभाला था. बटन मैकलारेल के रेसर हैं और ब्रांड एम्बैसेडर भी हैं. आबुधाबी की रेस भले ही बटन की आखिरी रेस हो लेकिन वो मैकलारेल के 2018 तक ब्रैंड एम्ब्रसेडर बने रहेगें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं