अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने हॉटन पर नस्लीय भेदभाव के साथ-साथ लगाए गए तमाम आरोपों को वापस लेते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच बॉब हॉटन ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इधर, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने हॉटन पर नस्लीय भेदभाव के साथ-साथ लगाए गए तमाम आरोपों को वापस लेते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हॉटन ने पांच वर्ष के करार के तहत भारतीय टीम का मुख्य कोच पद सम्भाला था। एआईएफएफ ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि हॉटन के खिलाफ लगाए गए आरोप वापस लिए जा रहे हैं। एआईएएफएफ ने नस्लीय भेदभाव के आरोपों के बाद हॉटन को कारण बताओ नोटिस दिया था। हॉटन ने इस नोटिस का जवाब दिया। इसके बाद महासंघ ने मामले की जांच कराई और फिर उन पर लगाए गए आरोपों को वापस लेने का फैसला किया। महासंघ ने अपने बयान में कहा, "जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर एआईएफएफ महसूस करता है कि हॉटन पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ ठोस सबूत नहीं प्राप्त हुए हैं। इस आधार पर हॉटन पर लगाए गए सभी आरोप वापस लिए जाते हैं।" "यद्दपि हॉटन ने व्यक्तिगत कारणों से भारतीय टीम के साथ काम नहीं करने की इच्छा जाहिर की, लिहाजा उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। एआईएफएफ और हॉटन ने साझा स्वकृति के आधार पर मौजूदा करार को खत्म करने का फैसला किया है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एआईएफएफ, आरोप, हॉटन