विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

112 साल बाद गोल्फ की ओलिंपिक में वापसी पर लाहिड़ी और चौरसिया की निगाहें पदक पर

112 साल बाद गोल्फ की ओलिंपिक में वापसी पर लाहिड़ी और चौरसिया की निगाहें पदक पर
गोल्फ में एसएसपी चौरसिया से मेडल की उम्मीद रहेगी (फाइल फोटो)
रियो डि जेनेरो: एशिया के मौजूदा नंबर वन अनिर्बान लाहिड़ी और इंडियन ओपन के विजेता एसएसपी चौरसिया गुरुवार को ओलंपिक में 112 साल के अंतराल बाद वापसी करने वाली गोल्फ स्पर्धा में शुरुआत करेंगे और देश की पदक की उम्मीदें उन्हीं पर लगी होंगी.

दो बार के यूरोपीय टूर विजेता लाहिड़ी पिछले कुछ वर्षों में भारतीय गोल्फ के उभरते सितारों में शामिल रहे हैं, उन्होंने मेबैंक मलेशियन ओपन और हीरो इंडियन ओपन दो खिताब जीतकर एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट पर कब्जा किया था.

इसके बाद वह पीजीए चैंपियनशिप में नाटकीय ढंग से संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे थे, लेकिन उन्होंने वेब टूर फाइनल्स की चार स्पर्धाओं में महज दो के बाद अपना कार्ड हासिल किया. इस सत्र के टूर की सभी मेजर और डब्ल्यूजीसी समेत 20 स्पर्धाओं के बाद लाहिड़ी ने कट में जगह बनाई.

इन चार स्पर्धाओं और पीजीए टूर पर सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों के खिलाफ खेलने का उनका अनुभव उन्हें अच्छी लय में रखे हुए है जिससे उनकी निगाहें रियो ओलंपिक में पदक पर लगी होंगी. लाहिड़ी को पहले दो राउंड में अमेरिका के बुब्बा वाटसन और जर्मनी के मार्टिन केमर के साथ रखा गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘लक्ष्य निश्चित रूप से एक या दो पदक जीतने का होगा. ऐसा तभी होगा जब मैं और एसएसपी दोनों अच्छा खेल दिखाएं’’ लाहिड़ी 2006 दोहा एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, ‘‘इससे भारत और एशिया में गोल्फ पर बड़ा असर होना चाहिए. इससे काफी अंतर पैदा हो जाएगा.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक 2016, रियो ओलिंपिक, ओलिंपिक, गोल्फ, अनिर्बान लाहिड़ी, एसएसपी चौरसिया, Rio Olympics 2016, Rio Olympics, Olympics, Golf, Anirban Lahiri, SSP Chawrasia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com