गिलक्रिस्ट ने आईपीएल मैच में अपनी छक्कों से भरी पारी के दौरान ट्वेंटी-20 क्रिकेट में छक्कों का शतक और 2000 रन पूरे किए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
धर्मशाला:
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आईपीएल मैच में अपनी छक्कों से भरी पारी के दौरान ट्वेंटी-20 क्रिकेट में छक्कों का शतक और 2000 रन पूरे किए। गिलक्रिस्ट ने पारी का पहला रन पूरा करते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2000 रन पूरे किए। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 25वें बल्लेबाज हैं। अपना 81वां मैच खेल रहे बायें हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसके बाद पारी में अपना पहला छक्का जड़ते ही ट्वेंटी-20 क्रिकेट में छक्कों का शतक भी पूरा किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के केवल 15वें बल्लेबाज हैं। गिलक्रिस्ट इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकार्ड तोड़ा जिनके नाम पर 72 छक्के दर्ज हैं। गिलक्रिस्ट ने आज अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ते ही पठान को पीछे छोड़ दिया था। ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 164 छक्के रोस टेलर के नाम पर दर्ज हैं।