टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर की शादी नताशा जैन के साथ दिल्ली−गुड़गांव रोड पर वेस्ट एंड ग्रीन फार्म हाउस में हो रही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर की शादी नताशा जैन के साथ दिल्ली−गुड़गांव रोड पर वेस्ट एंड ग्रीन फार्म हाउस में हो रही है। 27 साल की नताशा दिल्ली के एक व्यवसायी परिवार से हैं। शाम साढ़े पांच से 7 बजे के बीच फेरों के बाद ये जोड़ा फोटो सेशन के लिए मीडिया के सामने आएगा। इस समारोह के लिए 200 से 250 मेहमानों को बुलाया गया है। लेकिन 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होने वाले 20−20 मैच के चलते टीम इंडिया के उनके साथी खिलाड़ी इस शादी में शरीक नहीं हो पा रहे हैं। गौतम गंभीर अपने शादी में ज्यादा तामझाम नहीं चाहते इसीलिए नजदीकि रिश्तेदारों को ही शादी में बुलाया गया है। गंभीर मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। खबर है कि राहत और आतिफ असलम को शादी में गाने के लिए बुलाया गया है। गंभीर शांतनू−निखिल का डिज़ाइन किया हुआ ड्रेस पहनेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान कनाडा में हैं मगर वे वापस लौटकर शादी में शरीक होने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन टीम की सह−मालकिन जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ शादी में आने की पूरी संभावना है। इनके अलावा अक्षय कुमार को भी शादी का निमंत्रण भेजा गया है। अक्षय डेल्ही डेयरडेविल्स के ब्रैंड एंबेसडर थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गौतम गंभीर, शादी, नताशा जैन