विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2016

नोवाक जोकोविच का सपना हुआ पूरा, एंडी मर्रे को हराकर जीता फ्रेंच ओपन खिताब

नोवाक जोकोविच का सपना हुआ पूरा, एंडी मर्रे को हराकर जीता फ्रेंच ओपन खिताब
नई दिल्ली: फ्रेंच ओपन कभी नहीं जीत सके वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपना सपना पूरा कर लिया। जोकोविच ने एंडी मर्रे को 3-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया।

इसी के साथ वह चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए। जोकोविच इससे पहले 5 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 3 बार विंबलडन और 2 बार यूएस ओपन जीत चुके हैं। अब फ्रेंच ओपन जीत कर उन्होंने चारों स्लैम अपने खाते में जमा कर लिया।

पहले सेट के पहले गेम में जोकोविच ने मर्रे पर दबाव बनाए रखा, लेकिन मर्रे ने वापसी करते हुए 4-1 से बढ़त बना ली। जोकोविच के कड़े संघर्ष के बावजूद मर्रे ने पहला सेट 6-3 से जीत लिया। दूसरे सेट में जोकोविच ने जोरदार वापसी की और मर्रे के सर्व को तोड़ते हुए 3-0 की बढ़त बना ली और सेट 6-1 से जीता।

11 ग्रैंड स्लैम में जोकोविच ने अपनी लय को बरक़रार रखते हुए तीसरे सेट में 5-1 की बढ़त हासिल कर ली और सेट 6-2 से जीता। यहां मर्रे, जोकोविच को कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। चौथे सेट में भी जोको का जलवा बरक़रार रहा और उन्होंने 5-2 की बढ़त हासिल कर अपने पहले फ़्रेंच ओपन ख़िताब की ओर कदम बढ़ाए। वर्ल्ड नंबर 2 रैंकिंग वाले मर्रे ने जोकोविच के सर्व को ब्रेक करते हुए वापसी की और दो गेम अपने नाम किए। अब चौथे सेट में स्कोर लाइन रहा 5-4, लेकिन मर्रे ने ग़लती की और जोकोविच ने 6-4 से सेट और अपने करियर का 65वां ख़िताब जीत लिया।

29 साल के जोकोविच इससे पहले 2012, 2014 और 2015 में फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में खेल चुके थे, लेकिन 2016 में वह पहली बार खिताब जीतने में सफल रहे हैं। 2012 में उन्हें रफाएल नडाल ने एक कड़े मुकाबले में 6-4, 6-3, 2-6, 7-5 से हराया था। 2014 में भी उनके समाने नडाल थे और जोको 3-6, 7-5, 6-2, 6-4 से मैच हारे। पिछले साल स्टेन वावरिंका ने जोकोविच को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर उन्हें क्ले कोर्ट का ख़िताब जीतने नहीं दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोवाक जोकोविच, एंडी मर्रे, फ्रेंच ओपन, टेनिस, करियर स्लैम, Novak Djkovic, Andy Murray, French Open, Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com