विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2014

फुटबॉल प्रशंसकों ने मांगे 35 लाख विश्वकप टिकट : फीफा

फुटबॉल प्रशंसकों ने मांगे 35 लाख विश्वकप टिकट : फीफा
रियो डी जेनेरो:

फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा (International Federation of Association Football) ने कहा है कि इस साल ब्राजील में होने वाले विश्वकप को देखते हुए दुनिया भर के प्रशंसकों ने टिकटों की बिक्री के दूसरे चरण में 35 लाख टिकटें जारी करने की मांग की है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 199 देशों और क्षेत्रों के प्रशंसकों ने फीफा से अधिक से अधिक टिकटों की मांग की है। बताया गया कि जितने टिकटों की मांग की गई है, उनमें से एक बहुत बड़ा हिस्सा ब्राजीली प्रशंसकों को ओर से आया है।

फीफा ने अपने बयान में कहा है कि उसके पास अब 30 लाख टिकटें जारी करने की सम्भावना बची है, लेकिन 12 आयोजन स्थलों पर होने वाले मैचों के लिए 10 गुना से अधिक मांग आई है। फीफा ने विश्वकप में हिस्सा लेने वाले 32 देशों के निवासियों और प्रशंसकों को टिकटों की मांग के लिए आवेदन करने हेतु 7 फरवरी तक का समय दिया है।

सफल आवेदनकर्ताओं के नामों की घोषणा अगले महीने ब्राजील सरकार द्वारा निकाले जाने वाले ड्रॉ के बाद की जाएगी। विश्वकप का आयोजन ब्राजील के 12 शहरों में 12 जून से 13 जुलाई, 2014 के बीच होना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फीफा, फुटबॉल विश्वकप 2014, ब्राजील विश्वकप 2014, ब्राजील में फुटबॉल विश्वकप, ब्राजील के फुटबॉल प्रशंसक, फुटबॉल विश्वकप के टिकट, Football World Cup 2014, Brazil World Cup 2014, FIFA, Football World Cup Tickets
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com