विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2011

'बेल की जगह तेंदुलकर होते तो बड़ी घटना बन जाती'

फ्लावर ने कहा कि इयान बेल की जगह यदि सचिन को इसी तरह से विवादास्पद तरीके से रन आउट दिया जाता तो वह अंतरराष्ट्रीय घटना बन जाती।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लावर ने दूसरे टेस्ट मैच में इयान बेल के रन आउट मामले में भारत से अपील वापस लेने के लिए कहने के अपनी टीम के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि यदि सचिन तेंदुलकर को इसी तरह से विवादास्पद तरीके से रन आउट दिया जाता तो वह अंतरराष्ट्रीय घटना बन जाती। बेल तीसरे दिन यह सोचकर क्रीज छोड़कर चले गए कि चाय का विश्राम हो गया है। भारत ने उनके खिलाफ रन आउट की अपील की और अंपायरों ने उन्हें रन आउट दे दिया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हालांकि बाद में रन आउट की अपील वापस ले ली थी। धोनी ने यह फैसला इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास और कोच फ्लावर के आग्रह पर किया था। फ्लावर ने कहा कि इंग्लैंड की टीम को ऐसा करने का पूरा अधिकार था। उन्होंने ट्रेंटब्रिज में संवाददाताओं से कहा, मुझे नहीं लगता कि अपने ड्रेसिंग रूम में बैठकर और जो कुछ हो रहा है उसे चुपचाप देखने से कुछ भला होता। फ्लावर ने कहा,  हमारा मानना है कि इस तरह की संवादशीलता आगे बढ़ने का तरीका है। हमें लगा कि बेल रन के लिये नहीं दौड़े थे और इसलिए हमने भारतीय टीम से अपील पर पुनर्विचार करने को कहा। उन्होंने कहा,  यदि इंग्लैंड की टीम मुंबई में (तेंदुलकर के खिलाफ) ऐसा करती तो मेरा मानना है कि यह बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटना बन जाती । मुझे नहीं लगता है कि यह नाटकीय था। हमने पहले भी ऐसी घटनाएं देखी हैं। परिस्थितियों का आकलन करते समय आपको दोहरे मानद इंग्लैंड को भारत को नंबर एक से हटाने के लिए अब चार मैचों की सीरीज में केवल एक जीत की दरकार है लेकिन फ्लावर ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान नंबर एक की कुर्सी पर नहीं है। उन्होंने कहा, अभी हम सीरीज में आगे हैं लेकिन अभी हमने सीरीज में केवल आधा रास्ता तय किया है। फ्लावर ने कहा, इसलिए जीत के जश्न में डूबने का मतलब ही पैदा नहीं होता। हमें अब तक यह भी पता नहीं है कि हमने सीरीज जीत ली है। हम अभी विश्राम करने और लगातार खेले गये दो टेस्ट मैच की थकान से उबरकर एजबेस्टन में अगली चुनौती के लिए तैयार होने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, इससे आगे के बारे में सोचना खतरनाक हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इयान बेल, अंतरराष्ट्रीय घटना, रन आउट, भारत बनाम इंग्लैंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com