विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

फॉर्मूला वन रेस से अपना नाता तोड़ सकती है फरारी की टीम

फॉर्मूला वन रेस से अपना नाता तोड़ सकती है फरारी की टीम
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: तेज रफ्तार वाली कारों के लिए मशहूर फॉर्मूला वन रेस से फरारी की टीम अपना नाता तोड़ सकती है। इस समय फ़ॉर्मूला वन में नए नियम लाने की कोशिश हो रही है जिसके चलते अब गाड़ियों के इंजन पर होने वाले पैसे पर रोक लगाए जाने की बातें कही जा रही हैं। फ़रारी का कहना है कि ऐसा होने से कंपनी के हितों को नुकसान हो सकता है और इसे रोकने के लिए वो हर कोशिश करेंगी।

दरअसल, फॉर्मूला वन रेस के बिग बॉस एकलस्टन ने सुझाव दिए है कि मुक़ाबलों में इंजन पर जो अरबों रुपयों की राशी खर्च हो रही है। उस पर लगाम लगाने की ज़रुरत है। इतना ही नहीं वो इन रेसों को पहले के तर्ज पर सिंपल बनाना चाहते हैं, लेकिन फ़रारी ने ऐलान किया है कि वो किसी भी ऐसे फरमान का विरोध करेगी और जो भी सुझाव हैं। उन्हें मिल बांट कर ही सबकी सहमति के साथ उठाने चाहिए। फॉर्मूला वन में फ़रारी 16 बार चैंपियन बन चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फॉर्मूला वन रेस, फरारी की टीम, Formula One Race, Ferrari's Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com