मैक्लारेन के साथ 2018 तक बने रहेंगे फर्नांडो अलोंसो.
- मैक्लारेन के लिए एक और सीजन के लिए बने रहेंगे अलोंसो
- 36 वर्षीय अलोंसो मैक्लारेन के साथ नए सीजन में प्रवेश को तैयार
- अलोंसो ने 2005 और 2006 में फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप जीती थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैड्रिड:
स्पेन के फॉर्मूला-1 ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो ने कहा है कि वह मैक्लारेन की टीम के साथ एक और सीजन के लिए बने रहेंगे. अलोंसो ने 2005 और 2006 में रेनॉ टीम के साथ फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप जीती थी.
यह भी पढ़ें : भारतीय सरजमीं पर रफ्तार की दूसरी जंग, नजरें वेट्टल और अलोंसो पर
VIDEO:उत्तराखंड कार रैली में 35 टीमों ने दिखाया दम
36 वर्षीय अलोंसो अपनी टीम मैक्लारेन के साथ नए सीजन में प्रवेश के लिए तैयार हैं. एफ-1 में उन्होंने 2001 में मिनार्डी के साथ पदार्पण किया था और 2003 में वह रेनॉ के साथ जुड़ गए. साल 2006 में रेनॉ के साथ फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप जीतने के बाद अलोंसो मैक्लारेन टीम से जुड़े गए थे.
यह भी पढ़ें : भारतीय सरजमीं पर रफ्तार की दूसरी जंग, नजरें वेट्टल और अलोंसो पर
VIDEO:उत्तराखंड कार रैली में 35 टीमों ने दिखाया दम
36 वर्षीय अलोंसो अपनी टीम मैक्लारेन के साथ नए सीजन में प्रवेश के लिए तैयार हैं. एफ-1 में उन्होंने 2001 में मिनार्डी के साथ पदार्पण किया था और 2003 में वह रेनॉ के साथ जुड़ गए. साल 2006 में रेनॉ के साथ फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप जीतने के बाद अलोंसो मैक्लारेन टीम से जुड़े गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं