विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2012

श्रीलंका दौरे में बल्लेबाज़ों पर होगा दारोमदार...

21 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच 5 वनडे और एक टी-20 मैचों की सीरीज़ शुरू हो रही है। टीम इंडिया की कामयाबी का दारोमदार एक बार फिर बल्लेबाज़ों पर रहने वाला है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: 21 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच 5 वनडे और एक टी-20 मैचों की सीरीज़ शुरू हो रही है। टीम इंडिया की कामयाबी का दारोमदार एक बार फिर बल्लेबाज़ों पर रहने वाला है। रनों से भरपूर पिचों पर भारत के बल्लेबाज़ क्या करते हैं... इस बात का सबको इंतज़ार है। श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने को इस बात का अहसास होगा कि भारतीय बल्लेबाज़ मजबूत चुनौती पेश करेंगे।

विराट कोहली

एशिया कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ विराट कोहली ने 108 रनों की पारी खेली थी। उपकप्तान बनने के बाद पहले ही मैच में उन्होने शानदार शतक ठोका। ज़ाहिर है महेला जयवर्धने की टीम को कोहली की विराट चुनौती का सामना करना पड़ेगा। एशिया कप में ही पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विराट कोहली की 183 रन की पारी आपको भी याद होगी। इपनी पारी में विराट ने 22 चौके और एक छक्का लगाया। सिर्फ़ 17 रन से दोहरे शतक से चूक गए थे कोहली। बीसीसीआई चयन समिति में उत्तरी क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले मोहिंदर अमरनाथ को पूरी उम्मीद है कि कोहली को दोहरा शतक बनाने में देर नहीं लगेगी। आईपीएल में कोहली ज़्यादा नहीं चल पाए थे लेकिन चयन समिति की बैठक में अमरनाथ ने कोहली की जगह गौतम गंभीर को उपकप्तान बनाए जाने का जमकर विरोध किया था।

गौतम गंभीर

श्रीलंका के ख़िलाफ़ एशिया कप में गौतम गंभीर ने भी शतक ठोका था। गंभीर का यह फ़ॉर्म आईपीएल में भी ज़ारी रहा और उन्होने अपनी दमदार बल्लेबाज़ी और चतुर कप्तानी के बल पर अपनी टीम को चैंपियन बनाकर ही दम लिया। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें दोबारा उपकप्तान नहीं बनाया। गंभीर की नाराजगी का खामियाजा श्रीलंका के गेंदबाज़ों को उठाना पड़ सकता है।

वीरेन्द्र सहवाग

गंभीर नाराज़ हैं तो नजफ़गढ़ का नवाब भी मानो अपमान की आग में सुलग रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वीरेन्द्र सहवाग को टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन आईपीएल में लगातार 5 अर्द्धशतक ठोककर सहवाग ने जता दिया कि उनमें अब भी वही दमखम है। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से उनका छत्तीस का आंकड़ा दुनिया जानती है। ख़बर है कि इस बार भी वीरू के चयन में कप्तान की सहमति नहीं था। वीरू का गुस्सा विस्फोट बन कर श्रीलंका में निकलने की पूरी संभावना है।

अजिंक्य रहाणे

एशिया कप की टीम से बाहर अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 86 गेंदों पर नॉट आउट 103 रन। आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर रहे अजिंक्य रहाणे की जल्द आउट करने के लिए श्रीलंकाई टीम को खास रणनीति बनाने की जरूरत पड़ेगी।

रोहित शर्मा

टीम से अंदर बाहर होते रहे रोहित शर्मा को इस बात का शायद हमेशा मलाल रहे कि वह विश्व विजेता टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उसके बाद वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ विशाखापतनम में 90 और अहमदाबाद में 95 रन की इस शानदार पारियों के बाद वे टीम का हिस्सा बने हुए हैं। रोहित शर्मा के लिए श्रीलंका सीरीज़ बेहतरीन मौक़ा होगा यह अपना जरूरत साबित करने का।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका दौरा, बल्लेबाज़, Srilanka Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com