विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

रियो ओलिंपिक : भारतीय पुरुष हॉकी टीम और अभिनव बिंद्रा खेलगांव पहुंचे

रियो ओलिंपिक : भारतीय पुरुष हॉकी टीम और अभिनव बिंद्रा खेलगांव पहुंचे
भारतीय पुरुष हॉकी टीम (फाइल फोटो)
रियो दि जिनेरियो: गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम और 2008 बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा पांच अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलिंपिक के लिए शनिवार को खेलगांव पहुंच गए.

श्रीजेश की अगुवाई वाली हॉकी टीम में सरदार सिंह, वी.आर. रघुनाथ और रूपिंदर पाल सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. हॉकी टीम ने भारतीय टीम के लिए बने परिसर में अपना सामान रखा और तुरंत भारत के बाकी खिलाड़ियों से मिलने बाहर आई.

बिंद्रा भी शनिवार तड़के यहां पहुंच गए. उनका स्वागत भारत के दल प्रमुख राकेश गुप्ता और उनके स्टाफ ने किया. हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने औपचारिकताएं पूरी कीं और उन्हें तुरंत ही कमरे मिल गए.

गुप्ता ने कहा, 'हॉकी टीम स्पेन से यहां पहुंची और खिलाड़ी अपने कमरों में चले गए.' उन्होंने कहा, 'अभिनव बिंद्रा भी यहां आ गए हैं. सभी खिलाड़ियों में आपस में काफी सौहार्द है. नए खिलाड़ियों के लिए यह अनूठा अनुभव होगा.' भारतीय हॉकी टीम ने हल्का अभ्यास किया और स्वीमिंग भी की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश, भारतीय पुरुष हॉकी टीम, बीजिंग ओलिंपिक, गोल्ड मेडल, अभिनव बिंद्रा, रियो ओलिंपिक, Olympic Glory, Indian Hockey Teams, Abhinav Bindra, Rio 2016 Olympics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com