विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2012

यूरो कप-2012 : इंग्लैंड को हराकर इटली अंतिम-4 में

यूरो कप-2012 के चौथे और अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ष 1968 की चैम्पियन इटली ने पेनाल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना जर्मनी से होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कीव: यूरो कप-2012 के चौथे और अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ष 1968 की चैम्पियन इटली ने पेनाल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना जर्मनी से होगा।

इटली ने पेनाल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 4-2 से पराजित किया। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, अनुभवी खिलाड़ियों से सजी वर्ष 2000 की उप विजेता इटली की ओर से पेनाल्टी शूटआउट में विजयी गोल अलेसांद्रो दियामांती ने किया।

इस प्रकार पुर्तगाल, जर्मनी और फ्रांस के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इटली चौथी टीम है।

कीव में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में निर्धारित 90 मिनट में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। अतिरिक्ति समय में भी दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें इटली ने बाजी मारी।

पेनाल्टी शूटआउट में इटली ओर से मारियो बालोटेली, एंड्रिया पिर्लो, एंटोनियो नोसेरिनो और दियामांती ने गोल किए। इंग्लैंड की ओर से स्टीवन गेरार्ड और वायने रूनी ने गोल दागे।

इस हार के साथ ही ग्रुप स्तर पर दो मैच जीतने वाली इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इंग्लैंड ने ग्रुप स्तर पर तीन मैच खेले थे जिनमें से उसे दो में जीत मिली थी जबकि उसका एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।

उधर, इटली ने ग्रुप स्तर पर खेले अपने तीन मैचों में से एक में जीत दर्ज की थी जबकि उसके दो मैच ड्रॉ रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Euro 2012, Quarter Final, Euro2012, Euro2012news, England Vs Italy, यूरो 2012, क्वार्टर फाइनल, इंग्लैंड बनाम इटली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com