टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर ने कहा है कि उन्होंने ऐसी विकेट नहीं देखी, जहां पूरे दिन गेंद उछाल ले रही हो।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बर्मिंघम:
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर ने कहा है कि उन्होंने ऐसी विकेट नहीं देखी, जहां पूरे दिन गेंद उछाल ले रही हो। पहले दिन ही भारतीय टीम 224 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाल डटकर इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद फ्लेचर ने कहा, मैंने ऐसा नहीं देखा है कि गेंद पूरे दिन सीम करे और उछाल ले। इस तरह के हालात में बल्लेबाजों का ढल पाना काफी मुश्किल है। सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने इस सीरीज में अब तक पांच बार बल्लेबाजी की है और एक बार भी 300 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। फ्लेचर ने कहा, गेंद इस कदर उछाल ले रही थी कि बल्लेबाजों के लिए इसमें ढल पाना खासा मुश्किल है। हम अपने गेंदबाजों के लिए पर्याप्त स्कोर नहीं दे पाए हैं। उधर, भारतीय टीम के कोच के बयान से उलट इंग्लैंड के गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने कहा है कि विकेट में कुछ खास नहीं था और गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के लिए काफी दबाव बनाना पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डंकन फ्लेचर, गेंद, इंग्लैंड