किस्वेटर की शानदार बल्लेबाजी और एंडरसन तथा स्वान की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले वनडे में श्रीलंका को 110 रनों से पराजित कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
सलामी बल्लेबाज क्रेग किस्वेटर (61) की शानदार बल्लेबाजी और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (18/4) और ग्रीम स्वान (18/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले एकदिवसीय मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत श्रीलंका को 110 रनों से पराजित कर दिया। एंडरसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच एकदिवसीय मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। केनिंग्टन ओवल मैदान पर वर्षा से बाधित इस मैच को 32-32 ओवरों का कर दिया गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 229 रन बनाए। श्रीलंका के सामने संशोधित लक्ष्य 232 रनों का था, लेकिन उसकी पूरी टीम 27 ओवरों में 121 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके पांच बल्लेबाज 40 रन के कुल योग पर पैवेलियन लौट चुके थे, जिनमें कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (1), अनुभवी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (2), माहेला जयवर्धने (5), कुमार संगकारा (4) और एंजेलो मैथ्यूज (16) के विकेट शामिल थे। जीवन मेंडिस ने नौ रन बनाए, जबकि नुवान कुलासेकरा ने 5 रन का योगदान दिया। विकेटों के पतझड़ के बीच सूरज रणदीव (24) और मलिंगा (26) ने कुछ आकर्षक शॉट जरूर लगाए, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। इन दोनों बल्लेबाजों ने नौंवे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। सुरंगा लकमल बिना कोई रन बनाए नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने चार विकेट झटके, जबकि स्वान ने तीन व जेड डेर्नबैच ने दो विकेट चटकाए, वहीं एक विकेट टिम ब्रेसनन के खाते में गया। इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड की ओर से इयोन मोर्गन 45 रन, केविन पीटरसन 26 रन, जोनाथन ट्रॉट 23 रन, ब्रेसनन 23 रन, स्टुअर्ट ब्रॉड 13 रन और इयान बेल ने 12 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 5 रन बनाए, जबकि स्वान दो रन पर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से मलिंगा ने तीन विकेट झटके, जबकि लकमल ने दो विकेट चटकाए। वहीं जयसूर्या, रणदीव और मेंडिस के खाते में एक-एक विकेट गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, इंग्लैंड, श्रीलंका, पहला वनडे