28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के धुरंधरों पर पैसे की जो बरसात हुई, वह कहीं और से नहीं बल्कि शिक्षा बजट से निकाला गया था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai:
28 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाली टीम इंडिया के धुरंधरों पर पैसे की जो बरसात हुई, वह पैसा कहीं और से नहीं बल्कि शिक्षा बजट से निकाला गया था। कई राज्यों ने खिलाड़ियों को अपने शिक्षा बजट से निकालकर इनाम दिए। दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र ने शिक्षा बजट से इनाम की रकम निकाली, जबकि तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तराखंड ने खिलाड़ियों को जमीन आवंटित की और नकद इनाम भी दिया। हालांकि इसके स्रोत का पता नहीं है। अब मुंबई के एक एनजीओ ने बॉम्बे हाईकोर्ट को खत लिखकर इस बारे में शिकायत की है और कोर्ट से SUO MOTO करने का आग्रह किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, विश्व कप 2011, इनाम, टीम इंडिया, विवाद, शिक्षा बजट, धनवर्षा