क्यूरेटर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मुकाबले के लिए तैयार की गई ईडन गार्डन्स के विकेट को धोनी द्वारा 'खराब' बताए जाने पर उनकी आलोचना की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
वरिष्ठ क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय मुकाबले के लिए तैयार की गई कोलकाता के ईडन गार्डन्स के विकेट को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा 'खराब' बताए जाने पर उनकी आलोचना की है। मुखर्जी ने पूछा कि फिर धोनी ने मुकाबले में कैसे लम्बे समय तक बल्लेबाजी की और सर्वाधिक रन बनाए। मुखर्जी ने कहा, "धोनी अंग्रेजी अच्छी जानते हैं। उन्हें अपने विचारों को व्यक्त करने की आजादी है। लेकिन मैं केवल यही कहूंगा कि यदि विकेट खराब होता तो दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत कैसे की? उन्होंने कहा, "मुकाबले में मैंने कोई समस्या नहीं देखी। भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की। समस्या यह है कि व्यक्ति अपनी पसंद का विकेट चाहता है और अपनी पसंद का विकेट न मिलने पर वह उसे खराब विकेट बताता है। तथ्य चाहे उसके विपरीत ही क्यों न हो।" ज्ञात हो कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाजों गौतम गम्भीर और अजिंक्य रहाणे ने 80 रन बनाए। इसके बाद भारत के तीन विकेट जल्दी गिर गए। इस बीच, पारी सम्भालने आए कप्तान धोनी ने नाबाद 75 रन बनाए और भारत का कुल स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 271 रन तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों कप्तान एलिस्टर कुक और क्रेग कीसवेटर ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। इसके बाद भारतीय स्पिन गेंदबाजों के समक्ष इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 175 रन ही बना सकी। मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर भारत ने पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला 5-0 से जीत ली।