विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2012

दुबई टेनिस चैम्पियनशिप : सानिया, वेस्नीना की जोड़ी दूसरे दौर में

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी डब्ल्यूटीए दुबई चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी डब्ल्यूटीए दुबई चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर गई है।

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को खेले गए युगल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में सानिया और वेस्नीना की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ओमान की फातमा अल नाभानी और स्लोवेनिया की आंद्रेजा क्लेपाक की जोड़ी को 6-1, 6-3 से पराजित किया। दूसरी ओर, एकल वर्ग में पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का और विश्व की पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया की एना इवानोविच भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
कुल 2,000,000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट की पांचवीं वरीयता प्राप्त रद्वांस्का ने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा की अलेक्सांद्रा वोजनैक को 6-1, 6-7(6), 7-5 से पराजित किया जबकि इवानोविच ने इटली की फ्रासिस्का शियावोन को 6-1, 7-5 से शिकस्त दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dubai Tennis Championships 2012, Sania Mirza Update, दुबई टेनिस चैम्पियनशिप 2012, सानिया मिर्जा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com