विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2011

फ्लेचर को नतीजे देने के लिए समय दीजिए : द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कहा है कि जिम्बाब्वे के इस कोच को चुका हुआ नहीं आंका जाना चाहिए और उन्हें नतीजे देने के लिए अधिक समय देने की जरूरत है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने के बाद से डंकन फ्लेचर ने काफी अच्छे नतीजे नहीं दिए, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि जिम्बाब्वे के इस कोच को चुका हुआ नहीं आंका जाना चाहिए और उन्हें नतीजे देने के लिए अधिक समय देने की जरूरत है। फ्लेचर के अनुभव और इंग्लैंड टीम के साथ नतीजों को देखते हुए उन्हें भारत की विश्व कप जीत के बाद गैरी कर्स्टन का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हालांकि इंग्लैंड के पहले बड़े दौरे पर इस 63 वर्षीय कोच का अनुभव काफी खराब रहा, जहां दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के रूप में गई टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 में एक भी मैच नहीं जीत सकी। द्रविड़ ने हालांकि फ्लेचर का समर्थन करते हुए कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी की टीम का भाग्य बदल सकते हैं, बशर्ते उन्हें अधिक समय दिया जाए। द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड टीम के साथ उनकी (फ्लेचर की) उपलब्धियों पर नजर डालिए। वह काफी अनुभव के साथ आए हैं। उनके पास (भारत को) देने के लिए काफी जानकारी है। उन्होंने कहा कि उनके बारे में कोई भी फैसला करना जल्दबाजी होगी। नतीजे देने के लिए उन्हें अधिक समय और मौका देने की जरूरत है। द्रविड़ ने भारत की ओर से इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह हालांकि शृंखला के नतीजे से निराश हैं, लेकिन उनका मानना है कि मेजबान टीम उनकी टीम से काफी बेहतर थी और जीत की हकदार थी। उन्होंने कहा, बेशक, इस समय इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है। उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और आपको उन्हें श्रेय देना चाहिए। उन्होंने खेल के सभी विभागों में हमें पछाड़ा। शृंखला के दौरान उन्होंने बेहतर कौशल दिखाया। यह अनुभवी बल्लेबाज साथ ही इस बात से भी इत्तेफाक नहीं रखता कि इंग्लैंड में भारत के खराब प्रदर्शन का कारण थकान था। उन्होंने कहा, काफी क्रिकेट खेलना खेल का हिस्सा है। इसी तरह से भविष्य दौरा कार्यक्रम को तैयार किया गया है। आपको इसके साथ आगे बढ़ना सीखना होगा। द्रविड़ को हालांकि आज से हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय शृंखला में भारत के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि काफी खिलाड़ियों को चोट के कारण भारतीय टीम काफी युवा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। लेकिन यह आसान नहीं होगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है। वे काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी तैयारी काफी अच्छी है। इसलिए यह बड़ी चुनौती होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, राहुल द्रविड़, डंकन फ्लेचर, टीम इंडिया, कोच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com