एशियाई खेलों में दो स्वर्ण जीतने वाली अश्विनी अकुंजी सहित डोप स्कैंडल में शामिल रहे छह एथलीट नाडा के अनुशासन पैनल के सामने पेश हुए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली अश्विनी अकुंजी सहित हाल में डोप स्कैंडल में शामिल रहे छह एथलीट गुरुवार को नाडा के अनुशासन पैनल के सामने पेश हुए। पैनल ने इस मामले की सुनवाई 14 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी। अंकुजी के अलावा 4 गुणा 400 मीटर की उनकी साथी मनदीप कौर और सिनी जोस तथा जौना मुरुमु, प्रियंका पवार और तियाना मैरी थामस गुरुवार को दिनेश दयाल के अगुवाई वाले पैनल के समक्ष उपस्थिति हुए। लंबी कूद के एथलीट हरिकृष्णा मुरलीधरन का मामले पर अलग से सुनवाई होगी। उनके मामले पर सुनवाई 16 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। सभी छह एथलीटों ने डोप नमूनों के परीक्षण से संबंधित कुछ दस्तावेज मांगे। पैनल ने एथलीटों के वकील से अगली सुनवाई से पहले राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेसी के पास आवेदन जमा करने के लिए कहा। डोपिंग में 8 एथलीटों को पकड़ा गया था, जिनमें से सोनिया की सुनवाई पहले ही हो चुकी है, लेकिन इस पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। इन सभी आठ एथलीटों के बी नमूने भी एनाबोलिक स्टेरायड के लिए पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोप स्कैंडल, भारतीय एथलेटिक्स, नाडा