विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

नाडा तूफान से निपटने को तैयार तमिलनाडु, NDRF की टीमें तटरेखा पर तैनात

नाडा तूफान से निपटने को तैयार तमिलनाडु, NDRF की टीमें तटरेखा पर तैनात
तूफान को देकते हुए सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है
चेन्नई: तमिलनाडु खुद को तूफान नाडा से निपटने के लिए तैयार कर रहा है, जिसके 2 दिसंबर को राज्य के उत्तरी तटीय क्षेत्र को पार करने की संभावना है. तटीय क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें तैनात की जा रही हैं.

राज्य सरकार ने यहां एक विज्ञप्ति में तैयारियों के बारे में जानकारी दी. यह उल्लेख करते हुए कि मौसम विभाग ने उसे सूचना दी है कि चक्रवाती तूफान नाडा के उत्तरी तमिलनाडु तट को 2 दिसंबर की सुबह पार करने की संभावना है, सरकार ने कहा कि सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है.

विज्ञप्ति में कहा गया कि मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, नाडा, एनडीआरएफ, Tamilnadu, NADA, NDRF