विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

कमजोर पड़े चक्रवात नाडा ने दी तमिलनाडु में दस्तक, कई हिस्सों तेज हवाओं के साथ बारिश

कमजोर पड़े चक्रवात नाडा ने दी तमिलनाडु में दस्तक, कई हिस्सों तेज हवाओं के साथ बारिश
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिलनाडु के नागपट्टिनम तथा वेदारनायम में प्रवेश कर गया है.
तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हुई.
स्थित पर लगातार नजर रखी जा रही है
चेन्नई: उम्मीदों के अनुरूप चक्रवाती तूफान नाडा का कम दबाव वाला क्षेत्र कमजोर हो गया और यह तमिलनाडु के नागपट्टिनम तथा वेदारनायम में प्रवेश कर गया है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, कम दबाव के क्षेत्र का बड़ा हिस्सा आज सुबह तटीय क्षेत्र को पार कर गया. लेकिन इसका 25 फीसदी से अधिक हिस्सा जल्द ही यहां पहुंच जाएगा. अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हुई.

अधिकारी ने बताया कि चक्रवात नाडा का दबाव का क्षेत्र गुरुवार को कमजोर पड़ने के बाद पश्चिमोत्तर-पश्चिम क्षेत्र की ओर बढ़ गया. इसके कारण कराइकल (केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी) के करीब 40 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में दबाव का क्षेत्र बन गया. बहरहाल, शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाडा, तमिलनाडु, नागपट्टिनम, NADA, Tamilnadu, Cyclone Nada