देश के उदीयमान युवा टेनिस प्रतिभा दिविज सरन तथा पूरब राजा की जोड़ी ने बोगोटा में रविवार को अपने करियर का पहला एटीपी टूर खिताब जीत लिया।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                बोगोटा: 
                                        देश के उदीयमान युवा टेनिस प्रतिभा दिविज सरन तथा पूरब राजा की जोड़ी ने बोगोटा में रविवार को अपने करियर का पहला एटीपी टूर खिताब जीत लिया।
दिविज-पूरब की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्लैरो ओपन के खिताबी मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त एडुअर्ड रोजर वैसेलीन तथा आईगोर सीसीलिंग की फ्रांसीसी-नीदरलैंड्स की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6(4), 7-6(3) से हराया।
दिविज और पूरब ने साथ में पहली बार किसी एटीपी टूर स्तर के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस जीत से दोनों खिलाड़ियों को 250 रैंकिग अंक मिले, तथा दोनों खिलाड़ियों को इनामी राशि के रूप में 35,000 डॉलर भी प्रदान किया गया।
एक वेबसाइट ने मैच जीत चुके दिविज के हवाले से कहा, "यह हमारा पहला विश्व एटीपी टूर खिताब है। वास्तव में इस जीत के बाद बहुत अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि हम यहां से और बेहतर करेंगे।"
भारतीय जोड़ी के लिए यह जीत इसलिए भी काफी मायने रखती है, क्योंकि दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल तक का सफर तय कर चुके सिसिलिंग तथा हालिया विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले वैसेलीन जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मात दी।
                                                                        
                                    
                                दिविज-पूरब की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्लैरो ओपन के खिताबी मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त एडुअर्ड रोजर वैसेलीन तथा आईगोर सीसीलिंग की फ्रांसीसी-नीदरलैंड्स की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6(4), 7-6(3) से हराया।
दिविज और पूरब ने साथ में पहली बार किसी एटीपी टूर स्तर के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस जीत से दोनों खिलाड़ियों को 250 रैंकिग अंक मिले, तथा दोनों खिलाड़ियों को इनामी राशि के रूप में 35,000 डॉलर भी प्रदान किया गया।
एक वेबसाइट ने मैच जीत चुके दिविज के हवाले से कहा, "यह हमारा पहला विश्व एटीपी टूर खिताब है। वास्तव में इस जीत के बाद बहुत अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि हम यहां से और बेहतर करेंगे।"
भारतीय जोड़ी के लिए यह जीत इसलिए भी काफी मायने रखती है, क्योंकि दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल तक का सफर तय कर चुके सिसिलिंग तथा हालिया विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले वैसेलीन जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मात दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं