धोनी अपनी टीम के चैंपियन्स लीग से बाहर होने से निराश हैं लेकिन साथ ही वह खुश भी हैं कि इससे उन्हें कुछ दिन विश्राम का मौका मिल जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से बाहर होने से निराश हैं लेकिन साथ ही वह खुश भी हैं कि इससे उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले कुछ दिन विश्राम का मौका मिल जाएगा। पिछला चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स यहां न्यू साउथ वेल्स के हाथों हारकर ग्रुप (ए) में सबसे निचली पायदान पर रहते हुए बाहर हो गया। धोनी ने मैच के बाद कहा, यह निराशाजनक है। इससे यही फायदा मिलेगा कि हम कुछ दिन विश्राम कर लेंगे। हमने इसे हासिल नहीं किया है लेकिन थोड़े आराम से हमें मदद मिलेगी। हाल में इंग्लैंड दौरे से लौटी भारतीय टीम को अगले सप्ताह से ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है जबकि उसके बाद उसे वेस्टइंडीज का सामना करना है और फिर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है। न्यू साउथ वेल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर के नाबाद 135 रन की मदद से दो विकेट पर 201 रन बनाए। धोनी ने इस बारे में कहा, मैच में बिग हिटर्स को जल्दी आउट करना महत्वपूर्ण है। कोई भी नहीं चाहता कि वे 15 ओवर तक बल्लेबाजी करें। आप उन्हें पावरप्ले में ही आउट करना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये । 200 रन का लक्ष्य हासिल करना बहुत मुश्किल था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेन्द्र सिंह धोनी, विश्राम