विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

सचिन तेंदुलकर ने की सुशांत सिंह राजपूत के खेल की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने की सुशांत सिंह राजपूत के खेल की तारीफ
सुशांत सिंह राजपूत
मुंबई: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के खेल की तारीफ की है. इस बात का खुलासा सुशांत ने खुद किया है. यह फिल्म 30 सिंतबर को सिनेमाघरों में आएगी.

फिल्म में धोनी की भूमिका निभाने के लिए सुशांत ने मुबंई के बांद्रा कुर्ला खेल परिसर में इसके लिए पसीना बहाया. एक कार्यक्रम के दौरान सुशांत ने बताया कि वह जब अभ्यास कर रहे थे, तब भी सचिन ने उन्हें देखा और किरण मोरे से उनके खेल की तारीफ की.

सुशांत ने कहा, 'मैं उनसे नहीं मिला. मैं तो बस बांद्रा-कुर्ला स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में अभ्यास कर रहा था. सचिन सर ने मुझे देखा और किरन मोरे से पूछा कि वो लड़का किसके लिए खेलता है. इतना ही मेरे लिए काफी था.'
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर मोरे ने इस फिल्म के लिए सुशांत को तैयार किया है और बल्लेबाजी तथा विकेटकीपिंग के गुर सिखाए हैं. इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, भगवान, बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी, सुशांत सिंह राजपूत, Sachin Tendulkar, Sushant Singh Rajput, Cricket Skills, M.S. Dhoni The Untold Story