विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

जानें फ्लोरिडा से जुड़ी 10 रोचक बातें जहां होने वाला है भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला

जानें फ्लोरिडा से जुड़ी 10 रोचक बातें जहां होने वाला है भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाना है. भारतीय टीम अमेरिका में पहली बार कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेलेगी. फ्लोरिडा में इस मुक़ाबले को लेकर ख़ासा उत्साह बताया जा रहा है.

फ्लोरिडा अमेरिका का एक राज्य है जो कि दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में स्थित है, जिसका स्पेनिश में अर्थ 'फूलों का शहर' है. इस मौके पर आइये जानते हैं फ्लोरिडा से जुड़े 10 रोचक तथ्य-
  1. समुद्री बीच के लिए विख्यात फ्लोरिडा के जंगलों में झरने, नदियां और झील खूबसूरत होने के साथ-साथ रोमांचक भी हैं. ज्यूनिपर झरना, रेनबो स्प्रिंग, ब्लू स्प्रिंग, गिन्नी स्प्रिंग इसमें से प्रमुख हैं.
  2. ऑरलैंडो, केंद्रीय फ्लोरिडा का शहर है जहां एक दर्जन से अधिक थीम पार्क हैं. वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड उनमें से एक है.
  3. मियामी फ्लोरिडा के दक्षिण-पूर्व में स्थित एक खूबसूरत शहर है. यह शहर रंगीन चित्रकारी वाली इमारतों, सफेद रेत और प्रसिद्ध नाइटक्लबों के लिए जाना जाता है.
  4. फ्लोरिडा अमेरिका का तीसरा बड़ी आबादी वाला राज्य है.
  5. सेंट ऑगस्टाइन फ्लोरिडा में सबसे पुराना शहर है. यह भी सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.
  6. फ्लोरिडा की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पर्यटन पर आधारित है.
  7. फ्लोरिडा आकर्षक पार्क, कैनेडी स्पेस सेंटर के लिए भी विख्यात है.
  8. तांपा बे पर स्थित शहर तांपा भी फ्लोरिडा का एक प्रमुख शहर है. प्रमुख  व्यावसायिक केंद्र होने के साथ यह शहर अपने म्यूजियम के लिए प्रसिद्ध है.
  9. पनामा सिटी बीच, एमराल्ड पर स्थित है. गर्मी के दिनों में दक्षिण-पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी यहां छुट्टियों का लुत्फ उठाने आते हैं. इसके अलावा यहां पर फिशिंग, गोल्फ, वॉटर पार्क पर्यटकों को लुभाते हैं.
  10. एवरग्लैड, फ्लोरिडा के श्रेष्ठ खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों में से एक है. यहां  विविध किस्म के पक्षि‍यों और मछलि‍यों की प्रजातियां पाई जाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, सेंट ऑगस्टाइन, महेन्द्र सिंह धोनी, भारत बनाम वेस्ट इंडीज, फ्लोरिडा शहर, फ्लोरिडा में टी-20 मैच, Team India, Mahendra Singh Dhoni, Florida City, India Vs West Indies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com