विजेंदर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ओलिंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह अपनी चौथी प्रोफेशनल फाइट के लिए तैयार हो गए हैं। अब तक तीन प्रोफेशनल फाइट जीत चुके विजेंदर की टक्कर 12 मार्च को हंगरी के एलैक्ज़ेंडर होवराथ से होनी है।
हंगरी के होवराथ ने दावा किया है कि उन्होंने सांप का खून पीकर विजेन्दर को पटखनी देने की तैयारी की है। जबकि, विजेंदर का कहना है कि होवराथ का कोई दांव उन पर काम नहीं आने वाला। उन्होंने कहा है कि उनका देसी घी ही हंगरी के होवराथ के लिए काफी होगा।
तीन प्रोफेशनल मुकाबले जीत चुके हैं विजेन्दर
पूर्व ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता विजेंदर ने अब तक अपनी तीनों प्रोफेशनल बाउट नॉकआउट के जरिये बड़े ही स्टाइल से जीते हैं, लेकिन 12 मार्च को लिवरपूल में उनकी टक्कर अब तक के सबसे अनुभवी मुक्केबाज से होने वाली है। 20 साल के एलैक्ज़ेंडर होवराथ ने इससे पहले अपने 7 में से 5 मैच जीते हैं। इस दौरान उन्हें 31 राउंड का मुकाबला खेलना पड़ा, जबकि विजेन्दर को अब तक तीन मैचों में सिर्फ पांच राउंड खेलने का अनुभव हासिल है।
प्रतिदिन दस घंटे अभ्यास
विजेंदर हर रोज 10 घंटे अभ्यास कर रहे हैं और प्रो-रिंग में अपनी चौथी जीत का इंतजार कर रहे हैं। हंगरी के होवराथ बेशक एक या दो राउंड में ही विजेन्दर को नॉक आउट करने का दावा कर रहे हों, लेकिन कई जानकारों की मानें तो देसी बॉक्सर विजू का घूंसा उन पर यकीनन भारी पड़ता दिख रहा है। जून में WBO एशिया टाइटिल से पहले विजू और उनके फैन्स के लिए इस अहम मुकाबले का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है।
हंगरी के होवराथ ने दावा किया है कि उन्होंने सांप का खून पीकर विजेन्दर को पटखनी देने की तैयारी की है। जबकि, विजेंदर का कहना है कि होवराथ का कोई दांव उन पर काम नहीं आने वाला। उन्होंने कहा है कि उनका देसी घी ही हंगरी के होवराथ के लिए काफी होगा।
तीन प्रोफेशनल मुकाबले जीत चुके हैं विजेन्दर
पूर्व ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता विजेंदर ने अब तक अपनी तीनों प्रोफेशनल बाउट नॉकआउट के जरिये बड़े ही स्टाइल से जीते हैं, लेकिन 12 मार्च को लिवरपूल में उनकी टक्कर अब तक के सबसे अनुभवी मुक्केबाज से होने वाली है। 20 साल के एलैक्ज़ेंडर होवराथ ने इससे पहले अपने 7 में से 5 मैच जीते हैं। इस दौरान उन्हें 31 राउंड का मुकाबला खेलना पड़ा, जबकि विजेन्दर को अब तक तीन मैचों में सिर्फ पांच राउंड खेलने का अनुभव हासिल है।
प्रतिदिन दस घंटे अभ्यास
विजेंदर हर रोज 10 घंटे अभ्यास कर रहे हैं और प्रो-रिंग में अपनी चौथी जीत का इंतजार कर रहे हैं। हंगरी के होवराथ बेशक एक या दो राउंड में ही विजेन्दर को नॉक आउट करने का दावा कर रहे हों, लेकिन कई जानकारों की मानें तो देसी बॉक्सर विजू का घूंसा उन पर यकीनन भारी पड़ता दिख रहा है। जून में WBO एशिया टाइटिल से पहले विजू और उनके फैन्स के लिए इस अहम मुकाबले का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रोफेशनल बॉक्सिंग, विजेन्दर सिंह, बॉक्सिंग, होवराथ, हंगरी, Professional Boxing, Vijender Singh, Howrath, Hungary