विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2011

मालिंगा के जलजले से दहल गए दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली के 25 हजार दर्शक सचिन और सहवाग के बल्लों से रनों की बौछार देखने के लिए आए थे लेकिन उन्हें लसिथ मालिंगा का कातिलाना अंदाज दिखा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: दिल्ली के 25 हजार दर्शक सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बल्लों से रनों की बौछार देखने के लिए आए थे लेकिन फिरोजशाह कोटला में उन्हें लसिथ मालिंगा का कातिलाना अंदाज दिखा। मलिंगा के सामने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम असहाय बन गई और मुंबई इंडियन्स ने आठ विकेट की जानदार जीत से चौथे इंडियन प्रीमियर लीग का शानदार आगाज किया। मालिंगा ने 13 रन देकर पांच विकेट लिए और उनकी इस कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने डेयरडेविल्स का 95 रन पर पुलिंदा बंध गया। उसके तीन बल्लेबाज नमन ओझा (29), वेणुगोपाल राव (26) और कप्तान वीरेंद्र सहवाग (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे जबकि पांच बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। डेयरडेविल्स ने अंतिम छह विकेट 13 रन के अंदर गंवाए जिससे वह आईपीएल में अपने दूसरे न्यूनतम स्कोर पर सिमट गया। इस मुकाबले को गुरु सचिन और चेले सहवाग के बीच का मुकाबला माना जा रहा था लेकिन बल्लेबाजी में भी गुरु ही अव्वल साबित हुए। तेंदुलकर ने 50 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली। उन्हें रोहित शर्मा (नाबाद 27) ने अच्छा सहयोग दिया जिससे मुंबई ने 16.5 ओवर में दो विकेट पर 99 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की। मुंबई की इस जीत के नायक हालांकि मालिंगा रहे जिन्होंने ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आईपीएल के चार साल के इतिहास में यह पांचवां अवसर है जबकि किसी गेंदबाज ने पांच विकेट लिए। श्रीलंका के इस तूफानी गेंदबाज ने चार बल्लेबाजों को तो बोल्ड करके आईपीएल में अब तक का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। उनके अलावा हरभजन सिंह ने 14 रन देकर दो विकेट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, मुंबई इंडियन्स, डेल्ही डेयरडेविल्स, फिरोजशाह कोटला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com