भारत-पाक के बीच क्रिकेट फिर से शुरू हो सकता है। 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों के बीच क्रिकेट बंद हो गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Islamabad:
भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द ही क्रिकेट फिर से शुरू हो सकता है। 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट बंद हो गया था लेकिन भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड सीरीज़ कराने पर चर्चाएं कर रहे हैं हालांकि दोनों टीमों का इस साल काफी व्यस्त कायर्क्रम है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने के लिए हो रही कोशिशों के तहत ये सीरीज़ कराई जा सकती है। इस बात के संकेत खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने दिए हैं। सोमवार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सम्मान में दिए गए भोज के दौरान गिलानी ने साफ कहा कि वे भारत के साथ दोबारा क्रिकेट संबंध बहाल करना चाहते हैं और इस मामले में बातचीत चल रही है। पीसीबी के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर ने भी एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ पर बात हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, पाकिस्तान, क्रिकेट, बंद, आतंकवादी