विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2011

पिछली श्रृंखला में मिली जीत अतीत की बात : कुक

कुक ने कहा कि पिछले महीने वनडे श्रृंखला में मिली भारत पर शानदार जीत अतीत की बात हो गई है और शुरू हो रही श्रृंखला पर इसका कोई असर नहीं होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले महीने वनडे श्रृंखला में मिली भारत पर शानदार जीत अतीत की बात हो गई है और कल से शुरू हो रही पांच वनडे की श्रृंखला पर इसका कोई असर नहीं होगा। कुक ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, जो बीत गया, वह कल की बात हो गई। यह नई श्रृंखला है और सभी को पता है कि भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर कितनी मजबूत है। हमारे पिछले 10 दिन यहां अच्छे रहे हैं। हमने अच्छा अभ्यास किया और दो अ5यास मैच खेले। हम चुनौती के लिए तैयार है। नंबर वन टेस्ट टीम का दर्जा पा चुकी इंग्लैंड की नजरें अब भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने वाली आस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बनने पर है। कुक ने कहा, उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकेंगे। यदि हम अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में हों तो दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं। इंग्लैंड की टीम आईसीसी के नये नियमों के तहत हैदराबाद एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेल चुकी है जिसका उसे फायदा मिलेगा। कुक ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से इत्तेफाक जताते हुए कहा कि नये नियमों के कारण रिवर्स स्विंग मिलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा,पहले की तरह रिवर्स स्विंग नहीं मिल सकेगी लेकिन यदि एक गेंद भी रिवर्स होती है तो मुझे संतुष्टि होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुक, भारत, सीरीज, Cook, India, Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com