भारत के हाथों लगातार दो मैच में हार से आहत इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि उनके खिलाड़ी अभी अपनी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत के हाथों लगातार दो मैच में हार से आहत इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने सोमवार को कहा कि उनके खिलाड़ी अभी अपनी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी तीन मैच में उनके कुछ खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाकर पासा पलटने में सफल रहेंगे। कुक ने इंग्लैंड की दूसरे मैच में आठ विकेट से हार के बाद कहा, सचमुच दो मैच में बड़ी हार चिंता का कारण है। कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है और मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाज अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेल पा रहे हैं। हमारे कई खिलाड़ी 30 और 40 रन बना रहे हैं और मैं जानता हूं कि इससे मैच नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कहा, इन हार के बाद सवाल उठने लालिमी हैं लेकिन हमें अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और हम वापसी करने का माद्दा रखते हैं। इंग्लैंड के कप्तान से जब पूछा गया कि क्या आगे टीम में कुछ बदलाव किया जाएगा, उन्होंने कहा, हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है। मुझे अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है। हम किसी भी समय अपनी अच्छी फार्म में लौट सकते हैं। कुक ने माना कि दो बड़ी हार से उनकी टीम की भिन्न परिस्थितियों में खेलने की क्षमता पर सवाल उठने लगेंगे। उन्होंने कहा, यह स्वाभाविक है लेकिन हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मुझे लगता है कि पहले दो मैच में हम पूरी तरह से बेसिक्स पर ध्यान नहीं दे पाये। कुक ने कहा कि टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत नहीं था। उन्होंने कहा, मैं यह कह सकता हूं कि टास जीतने से हमारी शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन हम आगे उसका फायदा नहीं उठा पाये। इंग्लैंड के कप्तान ने इस बात को भी अस्वीकार कर दिया कि टीम श्रृंखला के लिये पूरी तरह से तैयार नहीं थी। उन्होंने कहा, हमने दो अ5यास मैच खेले थे और उनमें अच्छा प्रदर्शन किया था। अब इन मैचों में उसी तरह की फार्म दिखाये जाने की जरूरत है। कुक ने गौतम गंभीर और विराट कोहली भी जमकर तारीफ की जिन्होंने तीसरे विकेट के लिये रिकार्ड 209 रन की साझेदारी की। उन्होंने कहा, गंभीर और विराट ने हमें दिखाया कि मैच जीतने के लिये क्या जरूरी है। इस जीत का पूरा श्रेय उन्हें जाता है।