ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे कप्तान माइकल क्लार्क को यकीन है कि उनके साथी खिलाड़ियों में से कोई भी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं रहा होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे कप्तान माइकल क्लार्क को यकीन है कि उनके साथी खिलाड़ियों में से कोई भी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं रहा होगा। उन्होंने कहा कि वह लंदन में बसे सटोरिये के आरोपों से हैरान हैं। सटोरिये मजहर मजीद ने लंदन में चल रही स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई के दौरान यह आरोप लगाया था। आईसीसी जांचकर्ता ने हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को क्लीन चिट दे दी। क्लार्क ने स्थानीय मीडिया से कहा, मुझे यकीन है कि कोई ऑस्ट्रेलियाई इसमें कभी लिप्त नहीं रहा होगा। ऑस्ट्रेलियाई ऐसे नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं किसी ओर की तरफ से नहीं बोल सकता, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इससे परे हैं। कई बार कुछ लोगों ने हमसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हमने टीम मैनेजर और आईसीसी को इसकी सूचना दे दी। पिछली गर्मियों में भी ऐसा हुआ था। क्लार्क ने कहा, लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ और मुझे यकीन है कि कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें कभी शामिल नहीं रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, फिक्सिंग, क्लार्क