चीन की निशानेबाज यि सिलिंग ने लंदन ओलिंपिक का पहला स्वर्ण देश की झोली में डाला है। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पीला तमगा जीता।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
चीन की निशानेबाज यि सिलिंग ने लंदन ओलिंपिक का पहला स्वर्ण देश की झोली में डाला है। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पीला तमगा जीता।
यि ने पोलैंड की सिल्विया बोगास्का को पछाड़ा। चीन की यू डान ने कांस्य पदक जीता।
यि ने पोलैंड की सिल्विया बोगास्का को पछाड़ा। चीन की यू डान ने कांस्य पदक जीता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं