विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2011

कैटिच ने करियर बर्बाद करने के लिए क्लार्क पर आरोप लगाया

साइमन कैटिच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अनुबंध सूची से खुद को हटाए जाने के लिए माइकल क्लार्क को जिम्मेदार ठहराया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: साइमन कैटिच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अनुबंध सूची से खुद को हटाये जाने के लिए माइकल क्लार्क को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी कप्तानी के दौरान वह कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से नहीं खेल सकते। कैटिच ने इससे पहले इनकार किया था कि क्लार्क और उनके बीच ड्रेसिंग रूम में हुई बहस के कारण केंद्रीय अनुबंध से उनका नाम हटाया गया है, लेकिन आज उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि इस घटना ने अहम भूमिका निभाई। कैटिच ने पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि आपको यह समझने के लिए आइंस्टीन बनना होगा कि मुझे बाहर करने में सिर्फ चयनकर्ताओं का ही हाथ नहीं था। उन्होंने कहा, मेरा मतलब है कि सच कहूं तो निश्चित रूप से कुछ साल पहले ड्रेसिंग रूम में जो हुआ था, यह उसी से हुआ है। निश्चित रूप से कप्तान और कोच ही चकनकर्ता हैं। कैटिच और क्लार्क का जनवरी, 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में झगड़ा हो गया था, जिसमें रिपोर्टों के मुताबिक कैटिच ने बहस के बाद ड्रेसिंग रूम में क्लार्क की गर्दन पकड़ ली थी। यह बहस सिर्फ इस बात को लेकर हुई थी कि टीम का गाना कब गाया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइमन कैटिच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, माइकल क्लार्क
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com